TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Malaika Arora की जिंदगी में फिर लौटेगा प्यार? न्यूमेरोलॉजिस्ट ने दी खास सलाह

मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में फिर से एक बार प्यार दस्तक दे सकता है। इस बात की पुष्टि न्यूमेरोलॉजिस्ट ने की है। साथ ही एक्ट्रेस को एक खास सलाह भी दी है।

Malaika Arora File Photo
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा पिछले काफी वक्त से सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। लेकिन अब लगता है कि उनकी जिंदगी में फिर से प्यार लौटने वाला है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि न्यूमेरोलॉजिस्ट का कहना है जिनसे सलाह लेने के लिए खुद एक्ट्रेस उनके पास पहुंची थीं। न्यूमेरोलॉजिस्ट ने मलाइका को एक खास सलाह भी दी है और बताया है कि उनकी जिंदगी में फिर से प्यार लौटेगा और वो भी पूरे दस में से दस नंबर के साथ।

मलाइका ने पूछा लव लाइफ पर सवाल

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात न्यूमेरोलॉजिस्ट अरविंद से हुई। इस दौरान एक्ट्रेस ने बिना समय गवाए अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर सवाल पूछा डाला। मलाइका ने पूछा, 'साल 2025 में मेरी लव लाइफ कैसी रहेगी?' इसका जवाब देते हुए न्यूमेरोलॉजिस्ट ने कहा, 'अगर मैं एकदम सही हूं तो आपकी लव लाइफ 2025 में बिल्कुल दस में से दस नंबर की होगी।' न्यूमेरोलॉजिस्ट से ये सुनते ही मलाइका अरोड़ा के चेहरे पर हंसी आ गई और उन्हें राहत की सांस लेते हुए देखा गया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'चलो अच्छी बात है। मैं इन मामलों में काफी व्यावहारिक रही हूं। टैरो या ऐसी चीजों में कभी अकेले नहीं गई। किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने के लिए हमेशा किसी के साथ जाती थी।' मलाइका ने यह भी कहा कि न्यूमेरोलॉजिस्ट से मिलना उनके लिए सिर्फ संयोग नहीं था। ये एक हिंट था। यह भी पढ़ें: अब अगला क्या..?' पाक एक्टर Arslan Naseer ने इंडिया में इंस्टाग्राम बैन पर ली चुटकी

न्यूमेरोलॉजिस्ट से मिली खास सलाह

मलाइका अरोड़ा की बात सुनने के बाद न्यूमेरोलॉजिस्ट ने उन्हें एक खास सलाह भी दी। उन्होंने सुझाव देते हुए मलाइका से कहा कि वह अपने नाम की स्पेलिंग को बदल लें और जल्द से जल्द अपना घर भी बदलें। न्यूमेरोलॉजिस्ट ने कहा, 'इन बदलावों को करने से उनकी लव लाइफ शानदार होगी और पॉजीटिव एनर्जी के साथ नए और मजबूत रिश्ते की शुरुआत होगी।'

6 साल साथ रहने के बाद ब्रेकअप

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा करीब 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों करीब 6 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे थे। पिछले साल 2024 में उनके ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। मलाइका ने हमेशा ही अपने ब्रेकअप पर चुप्पी बनाए रखी और इस पर कुछ बोलने से बचती हुई नजर आईं। वहीं अर्जुन कपूर ने साफतौर पर अपने सिंगल होने की पुष्टि की।


Topics:

---विज्ञापन---