---विज्ञापन---

Nora Fatehi Video: हरी साड़ी में मराठी मुल्गी बनीं नोरा, अदाओं ने जीत लिया फैंस का दिल

मुंबई: बॉलीवुड की डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक बार फिर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है। एक्ट्रेस को हाल ही में हरी साड़ी पहन मराठी मुल्गी का अवतार धारण करते हुए देखा गया था, जब वो झलक दिखला जा के सेट के बाहर स्पॉट हुईं। नोरा का ये ट्रेडिशनल लुक नेटिजेंस […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 30, 2022 14:52
Share :
Nora Fatehi Video: हरी साड़ी में मराठी मुल्गी बनीं नोरा, अदाओं ने जीत लिया फैंस का दिल
Nora Fatehi Video: हरी साड़ी में मराठी मुल्गी बनीं नोरा, अदाओं ने जीत लिया फैंस का दिल

मुंबई: बॉलीवुड की डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक बार फिर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है।

एक्ट्रेस को हाल ही में हरी साड़ी पहन मराठी मुल्गी का अवतार धारण करते हुए देखा गया था, जब वो झलक दिखला जा के सेट के बाहर स्पॉट हुईं। नोरा का ये ट्रेडिशनल लुक नेटिजेंस द्वारा खूब पसंद किया गया। अब उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Mouni Roy Hot look: स्ट्रैपलेस शॉर्ट ड्रेस में मौनी रॉय ने दिए किलर पोज, वीडियो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के 10वें सीजन में बतौर जज नजर आ रहीं नोरा फतेही ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो (Nora Fatehi Video) साझा किया है, जिसमें वो हरे रंग की साड़ी को मराठी स्टाइल पहने हुए नजर आ रही हैं। साड़ी को गोल्ड एम्बेलिश्ड फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करते हुए उन्होंने अपने बालों को पोनी टेल में स्टाइल किया। वहीं गले में चोकर सेट, एक लंबी हार और नाक में नथ पहन नोरा बिल्कुल मराठी गर्ल (Nora Fatehi Marathi Look) के लुक में नजर आईं।

---विज्ञापन---

 

अभी पढ़ें #Boycottindianidol: Rito Raba के एलिमिनेशन से नाराज नेटिजेंस, पहले भी मेकर्स पर लग चुके हैं गंभीर आरोप

क्लिप में नोरा को डांस रियलिटी शो के सेट के बाहर देखा जा सकता है। वो अंदर जाने के लिए वैनिटी से वॉक करती हुई नजर आती हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के ऑनलाइन साझा करते ही फैंस ने इस पर प्रतिक्रियाओं की झणि लगा दी। एक फैन ने लिखा, “लुकिंग स्टनिंग।” जबकि दूसरे ने लिखा, “देसी वाइब्स।” इनके अलावा कई अन्य लोगों ने फायर इमोटिकॉन्स ड्रॉप कर अपना प्यार बरसाया।

नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, रियलिटी शो जज करने के लिए अलावा हाल ही में फिल्म ‘थैंक गॉड’ से उनका गाना ‘मानिके’ रिलीज हुआ है, जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ केमिस्ट्री जमाती हुई देखी जा सकती हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Sep 30, 2022 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें