TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Remo Dsouza की फिल्म में Nora Fatehi की एंट्री पक्की? Saki Saki Girl करेंगी Abhishek Bachchan संग रोमांस

Nora Fatehi In Remo Dsouza Film: नोरा फतेही जल्द ही रेमो की अगली फिल्म में नज़र आ सकती हैं। एक्ट्रेस को अभिषेक बच्चन के साथ इस फिल्म में लाने पर विचार किया जा रहा है।

Image Credit: Google
Nora Fatehi In Remo Dsouza Film: बॉलीवुड की साकी-साकी गर्ल यानी एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब एक्ट्रेस के हाथ रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) की अपकमिंग फिल्म लग गई है। इस फिल्म में नोरा कोई आइटम नंबर देने तक सिमित नहीं रहने वालीं। बल्कि इस मूवी में वो बतौर लीड एक्ट्रेस काम करते नज़र आ सकती हैं। सबसे खास बात तो ये है कि अगर ऐसा होता है तो नोरा को पहली बार बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ स्क्रीन शेयर करने का चांस मिलेगा। तो चलिए जानते हैं अब किस फिल्म में नोरा फतेही की लीड एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री हो रही है। यह भी पढ़ें: B ग्रेड फिल्मों में टीवी की संस्कारी बहुओं ने की अश्लीलता की हदें पार, दिए बेहद बोल्ड सीन्स

इस फिल्म के लिए नोरा से हो रही बात

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि नोरा मशहूर कोरियोग्राफर, फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा की अगली फिल्म 'बी हैप्पी' (Be Happy) में अभिषेक बच्चन के अपोजिट कास्ट हो सकती हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस प्ले करेंगी। 'बी हैप्पी' के बाद अगले स्टेप के लिए कई डिस्कशन हो रहे थे और रेमो के पास एक आईडिया था जिस पर नोरा तुरंत राज़ी हो गईं। अब उम्मीद है कि वो इस फिल्म में अभिषेक के साथ काम करते नज़र आएंगे।

एक्ट्रेस ने खुद बनाई अपनी पहचान

अभी एक्ट्रेस के साथ मेकर्स का डिस्कशन चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस हामी भर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो फैंस बेहद खुश हो जाएंगे क्योंकि नोरा को अब काफी ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। पहले बिग बॉस में अपनी छोटी सी जर्नी से एक्ट्रेस ने फैंस का दिल जीता। बाद में उन्होंने कई और रियलिटी शोज में हिस्सा लेकर अपने टैलेंट से इंडस्ट्री में जगह बनाई। अब वो बॉलीवुड को कई बड़े आइटम सांग्स देने के बाद रियलिटी शोज के जज की कुर्सी पर भी बैठ चुकी हैं।

पहले भी रेमो के साथ किया है काम

नोरा फतेही और रेमो के कोलैबोरेशन पर बात करें तो ये पहली बार नहीं होगा जब ये दोनों साथ में काम करने जा रहे हों। इससे पहले नोरा रेमो की फिल्म स्ट्रीट डांसर में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के गाने 'गर्मी' से नोरा को काफी ;पॉपुलैरिटी मिली थी। ये गाना इतना बड़ा हिट हुआ है था कि हर कोई इसका हुक स्टेप करता नज़र आता था।


Topics:

---विज्ञापन---