---विज्ञापन---

Nitin Desai ने छोड़ा रिकॉर्डेड सुसाइड मैसेज, चार लोगों के नाम आए सामने

Nitin Desai Recorded Suicide Note: बीते दिन बुधवार 2 अगस्त को आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स तक ने देसाई को लेकर दुख जाहिर किया। हालांकि नितिन देसाई के निधन के बाद हर कोई डायरेक्टर के सुसाइड […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 4, 2023 12:34
Share :
Nitin Desai Recorded Suicide Note
Nitin Desai Recorded Suicide Note

Nitin Desai Recorded Suicide Note: बीते दिन बुधवार 2 अगस्त को आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स तक ने देसाई को लेकर दुख जाहिर किया।

हालांकि नितिन देसाई के निधन के बाद हर कोई डायरेक्टर के सुसाइड की वजह जानना चाहता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया गया कि देसाई का निधन फंदा लगाया जाने की वजह से हुआ है। हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट नहीं आई है और पुलिस हर एंगल से इसकी जांच में जुटी हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Nitin Desai Death: बॉलीवुड डायरेक्टर की कैसे हुई मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आई सच्चाई

Nitin Desai ने रिकॉर्डेड सुसाइड मैसेज में लिया चार लोगों का नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि नितिन देसाई ने सुसाइड करने से पहले एक रिकॉर्डेड सुसाइड मैसेज छोड़ा था, जिसमें देसाई ने 4 लोगों का नाम लिया हैं। इससे शायद ये हो सकता है कि उन्हें खुदकुशी करने पर उकसाया गया है। हालांकि जांच में दावा किया जा रहा है कि नितिन देसाई फाइनेंशियल क्राइसिस से परेशान थे। वहीं, पुलिस देसाई के बिजनेस से जुड़े उन पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसकी वजह से डायरेक्टर ने मौत को गले लगाना पसंद किया।

---विज्ञापन---

नितिन के फोन से सबूत खंगालने में लगी है फॉरेंसिक टीम

वहीं, अगर नितिन देसाई की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बात करें तो इसके मुताबिक 2 अगस्त, बुधवार को करीब 4 बजे सुबह आत्महत्या डायरेक्टर ने खुदखुशी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन 4 लोगों के नाम नितिन ने अपनी रिकॉर्डिंग में लिए हैं। इन सभी के नबंर नितिन के मोबाईल में सेव भी हैं। हालांकि इस मामले में अब फॉरेंसिक टीम नितिन के फोन से सबूत खंगालने में लगी हुई है।

देसाई पर था 250 करोड़ का कर्ज- रिपोर्ट्स 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि नितिन देसाई के ऊपर 250 करोड़ का कर्ज था। वहीं, देसाई की पत्नी नैना और उनकी कंपनी ने साल 2016 में 150 करोड़ का लोन लिया था और उसके बाद साल 2018 में भी उन्होंने 31 करोड़ का लोन लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक समय पर लोन न चुकाने के चलते देसाई पर बोझ बढ़ा और 252 करोड़ का कर्ज चढ़ गया, जिसके चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया।

4 अगस्त को होगा देसाई का अंतिम संस्कार

बता दें कि आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार 2 अगस्त को अपने एनडी स्टूडियो में पंखे से लटककर खुदखुशी कर ली थी। वहीं, 4 अगस्त को उनके स्टूडियो प्रीमिसिस में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। डायरेक्टर के फैंस इस खबर से सदमें में हैं और इस समय इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 03, 2023 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें