Nisha Guragain: निशा गुरगैन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। निशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है।
हाल ही में निशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है। साथ ही ये फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है। चलिए जान लेते हैं निशा गुरगैन (Nisha Guragain Latest Photos) के लेटेस्ट पोस्ट के बारे में…
यह भी पढ़ें- Raveena को बेटी की Interfaith Wedding से थी परेशानी! चर्च के अंदर मांग में क्यों लगाया था सिंदूर
निशा गुरगैन ने शेयर किया पोस्ट
निशा गुरगैन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि यूनिकनेस इज मॉय सुपरपॉवर (Uniqueness is my superpower)। वहीं, अगर निशा के पोस्ट की बात करें तो निशा ने अपने पोस्ट में तीन फोटोज को शेयर किया है। पहले फोटो की बात करें तो निशा साइड लुक देते हुए पोज दे रही है और कैमरे में देख रही है।
बेहद कमाल की है निशा की फोटोज
वहीं, अगर निशा के दूसरे फोटो की बात करें तो सेकेंड फोटो में निशा स्ट्रेट पोज दे रही है और साइड में देखते हुए पोज दे रही है। तीसरे फोटो की बात करें तो इसमें निशा सामने देखते हुए पोज दे रही है। निशा की तीनों ही फोटो बेहद कमाल की लग रही है। साथ ही वो बहुत सुंदर भी लग रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज
इसके साथ ही अगर निशा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टॉप पहना है और उसके साथ ब्लैक कलर का प्लॉजो टाइप आउटफिट कैरी किया है।साथ ही उन्होंने सिंलग बैग भी कैरी किया है। वहीं, अगर निशा के मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप लिया है और बेहद खूबसूरत ईयररिंग भी रहना है। निशा का हेयर लुक भी बेहद शानदार है और इन फोटोज में वो बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही अब निशा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।