---विज्ञापन---

Nisha Guragain के लेटेस्ट लुक ने मचाई धूम, खुद को कैप्शन दिया- यूनिकनेस इज मॉय सुपरपॉवर

Nisha Guragain: निशा गुरगैन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। निशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है। हाल ही में निशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है। साथ ही ये फैंस को भी बेहद […]

Edited By : Nancy Tomar | Sep 30, 2023 07:06
Share :
Nisha Guragain
Nisha Guragain

Nisha Guragain: निशा गुरगैन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। निशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है।

हाल ही में निशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है। साथ ही ये फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है। चलिए जान लेते हैं निशा गुरगैन (Nisha Guragain Latest Photos) के लेटेस्ट पोस्ट के बारे में…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Raveena को बेटी की Interfaith Wedding से थी परेशानी! चर्च के अंदर मांग में क्यों लगाया था सिंदूर

निशा गुरगैन ने शेयर किया पोस्ट

निशा गुरगैन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि यूनिकनेस इज मॉय सुपरपॉवर (Uniqueness is my superpower)। वहीं, अगर निशा के पोस्ट की बात करें तो निशा ने अपने पोस्ट में तीन फोटोज को शेयर किया है। पहले फोटो की बात करें तो निशा साइड लुक देते हुए पोज दे रही है और कैमरे में देख रही है।

Nisha Guragain

Nisha Guragain

बेहद कमाल की है निशा की फोटोज

वहीं, अगर निशा के दूसरे फोटो की बात करें तो सेकेंड फोटो में निशा स्ट्रेट पोज दे रही है और साइड में देखते हुए पोज दे रही है। तीसरे फोटो की बात करें तो इसमें निशा सामने देखते हुए पोज दे रही है। निशा की तीनों ही फोटो बेहद कमाल की लग रही है। साथ ही वो बहुत सुंदर भी लग रही है।

Nisha Guragain

Nisha Guragain

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज

इसके साथ ही अगर निशा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टॉप पहना है और उसके साथ ब्लैक कलर का प्लॉजो टाइप आउटफिट कैरी किया है।साथ ही उन्होंने सिंलग बैग भी कैरी किया है। वहीं, अगर निशा के मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप लिया है और बेहद खूबसूरत ईयररिंग भी रहना है। निशा का हेयर लुक भी बेहद शानदार है और इन फोटोज में वो बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही अब निशा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 30, 2023 07:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें