TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Vibhu Raghave का कब-कहां होगा अंतिम संस्कार? Saumya Tandon ने लिखा इमोशनल नोट

Vibhu Raghave Funeral Update: टीवी एक्टर विभु राघव का कैंसर से लड़ते हुए निधन हो गया है। उनके अंतिम संस्कार से जुड़े अपडेट आ गए हैं। वहीं सौम्या टंडन ने इमोशनल पोस्ट लिखी है।

विभु राघव के अंतिम संस्कार पर अपडेट दिया गया है। Photo Credit- Instagram
Vibhu Raghave Funeral Update: टीवी शो ‘निशा और उसके कजिन्स’ के एक्टर विभु राघव के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। करणवीर मेहरा, कावेरी प्रियम और सिंपल कौल समेत कई एक्टर्स ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर को श्रद्धांजलि दी है। जाहिर है कि विभु राघव स्टेज फोर के कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। अपनी बीमारी के बारे में उन्हें साल 2022 में पता चला था। आज सोमवार को कैंसर से जंग लड़ते हुए उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली है। एक्ट्रेस सिंपल कौल ने उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी दी है।

कब और कहां होगा अंतिम संस्कार

एक्ट्रेस सिंपल कौर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर विभु राघव के अंतिम संस्कार की जानकारी दी है। पोस्ट में उन्होंने बताया है कि विभु राघव के अंतिम दर्शन आज 3 जून को दोपहर 12.30 बजे के बाद से किए जा सकेंगे। वहीं उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे के बाद किया जाएगा। यह भी पढ़ें: मशहूर TV एक्टर का निधन, स्टेज फोर कैंसर ने छीनी जिंदगी; कौन थे Vibhu Raghave?

सौम्या टंडन हुईं इमोशनल

'भाभीजी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने विभु राघव के निधन पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे खूबसूरत दोस्त @vibhuzinsta... अब फरिश्तों के पास हैं। वह कल रात हमें छोड़कर चले गए। विभु तुम अंदर और बाहर से बहुत खूबसूरत थे। तुमने मुझे सिखाया कि जब सब बिखर रहा हो, तब कैसे हंसा जाता है। जब दुनिया में अंधेरा हो उस वक्त में रोशनी को थामकर रखना। तुम आखिरी तक एक योद्धा की तरह रहे। लोगों ने उम्मीद छोड़ दी लेकिन तुम चलते रहे। कभी नहीं रुके।' सौम्या ने पोस्ट में आगे लिखा, 'हमारे पास बहुत सारे प्लान थे। हम वीडियो बनाना चाहते थे। आप जो फील कर रहे थे, उसके बारे में बताना था। हमें लगा था कि हमारे पास वक्त है लेकिन नहीं था। अब मेरे पास सिर्फ आपकी आवाज है। आपकी हंसी, दिया हुआ प्यार बचा है। मैं हमेशा आपको याद करूंगी।' एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'लाइफ बहुत छोटी है। मैं इसे उसी तरह से जीने की कोशिश करूंगी जैसे आपने जिया था। पूरे जोश और दिल से। हर दिन खुद का सबसे अच्छा वर्जन बनने के लिए। मेरे दोस्त होने के लिए धन्यवाद। रोशनी, प्यार और हंसी के लिए धन्यवाद। हर उस इंसान का जिसने प्रेयर की और विभु को लड़ने का मौका दिया। मैं उन सभी की हमेशा आभारी रहूंगी।'


Topics:

---विज्ञापन---