---विज्ञापन---

भाई के बाद Nikki Tamboli के इस करीबी का निधन, रोते हुए बोलीं एक्ट्रेस- ‘प्लीज वापिस आ जाओ’

Nikki Tamboli Friend Died: मशहूर एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने फैंस को एक बुरी खबर सुनाई है। उन्होंने अब अपने करीबी को खो दिया है और इस नुकसान से एक्ट्रेस सदमे में हैं। उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। निक्की तंबोली ने अब सोशल मीडिया पर अपने दिल का हाल सुनाया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 18, 2024 18:11
Share :
Nikki Tamboli Friend Died
Nikki Tamboli पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के करीबी का हुआ निधन

Nikki Tamboli Friend Died: बिग बॉस की मशहूर कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस ने भाई के बाद अपने एक और करीबी को हमेशा के लिए खो दिया है। अब एक्ट्रेस के दिल के बेहद करीब एक शख्स का निधन हो गया है और एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई हैं। खुद उन्होंने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। निक्की तंबोली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों को बुरी खबर सुनाई है। एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने रिवील किया है कि उनकी करीबी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रही।

नहीं रही निक्की तंबोली की सबसे अच्छी दोस्त

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए निक्की तंबोली बिलख-बिलखकर रोती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और अपने जज्बात बयां किए हैं। बता दें, जब एक्ट्रेस ने अपने भाई को खोया था तब भी वो इसी तरह भावुक नजर आई थीं। अब उन्हें एक बार फिर करीबी के निधन का सदमा लग गया है। अब एक्ट्रेस ने उस दोस्त के साथ बिताए सभी हसीन पल का एक यादगार वीडियो शेयर किया है जिस पर उन्होंने इमोशनल गाना लगाया है। इस वीडियो पर ‘चिट्ठी न कोई संदेश’ सुनकर फैंस की भी आंखों में आंसू आ गए हैं। साथ ही जब आप उनका लिखा हुआ नोट पढ़ेंगे तो आपके भी दिल के लाखों टुकड़े हो जाएंगे।

---विज्ञापन---

दोस्त के निधन से एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

निक्की तंबोली ने अपनी दोस्त को याद करते हुए लिखा, ‘क्यों भगवान क्यों? नहीं, नहीं, नहीं…। तुम मुझे इस तरह से छोड़कर नहीं जा सकती। अब मैं चौबीसों घंटे किससे बात करूंगी? अब मुझे, मेरी उदासी और मेरे दिल को कौन संभालेगा। तुम्हें पता है मैं कभी भी खुलकर अपनी तकलीफें और उदासी किसी को नहीं बताती। वो सिर्फ तुम और तुम ही थी जिससे मैं अपने सारे सीक्रेट्स शेयर किया करती थी, जिनके बारे में मेरे बाकी दोस्तों को कभी पता नहीं चला कि हमारे बीच क्या कनेक्शन था। अब मैं अपने दिल की बात किससे करूं। एक तुम्हें एक और मोमेंट, एक और मेमोरी के लिए वापिस पाने के लिए कोई भी रकम चुका सकती हूं। आई मिस यू। इतनी जल्दी गुड बाय कहना बहुत गलत लगता है। इसलिए इसके बजाय, मैं सिर्फ ‘आई लव यू’ कहूंगी और तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी।’

यह भी पढ़ें: Raj Anadkat ने क्यों छोड़ा था Taarak Mehta शो? क्या Bigg Boss में नजर आएंगे पुराने ‘टप्पू’? एक्टर ने किए खुलासे

निक्की तंबोली के नहीं रुक रहे आंसू

उन्होंने अपने इस इमोशनल नोट में अपनी दोस्त को शुक्रिया कहा क्योंकि आज वीओ जो भी हैं वो उसी दोस्त की बदौलत हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘तुम्हारा निधन बहुत जल्दी हो गया। मुझे आशा है कि तुम शांति में हो। जब दोस्ती मौत के जरिए हमारा साथ छोड़ती है, तो हम जिंदगी में चीटेड महसूस करते हैं। जिंदगी फेर से नहीं चलती, इसलिए मैं हम दोनों के लिए गेम जीतने की कसम खाती हूं। मेरी दोस्त की मौत पर आंसू छलक पड़ते हैं। रोते रहने से मेरे साथ हुई इस हानि की भावनाओं की गहराई का पता नहीं चलेगा। जिंदगी में बनी दोस्ती मौत में टूट जाती है। हमने जो प्यार बांटा वो कभी खत्म नहीं होगा। प्लीज शिखा वापस आ जाओ, यह सही नहीं है।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 18, 2024 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें