---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Nia Sharma का आग से खेलते हुए वीडियो वायरल, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

Nia Sharma: निया शर्मा का आग के बीच स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहा है। निया इस वीडियो में चौंका देने वाले कारनामे कर रही हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jan 23, 2025 13:41
Nia Sharma
Nia Sharma File Photo

Nia Sharma: पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर ही छाई रहती हैं। निया का स्टाइल लोगों को अक्सर चौंका देता है। उनकी बोल्डनेस से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा आग लगी रहती है। लेकिन इस बार तो निया शर्मा आग से खेलते हुए नजर आ रही हैं। निया का एक वीडियो सामने आया है और इसमें एक्ट्रेस कुछ ऐसा कारनामा कर रही हैं, जिसे देखकर आपका भी मुंह खुला रह जाएगा। उनको आग में देख फैंस की भी धड़कने तेज हो गई हैं।

निया ने आग के साथ खेला खेल

निया ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया है, जो उनकी साल 2024 की ट्रिप के दौरान का है। निया इस वीडियो में व्हाइट टॉप और पिंक शार्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं। उनके पास एक रस्सी है, जिस पर आग लगी हुई है और उस रस्सी को सिर से पांव तक घुमाया जा रहा है। निया शर्मा इस रस्सी पर कूद रही हैं और अपना पांव जलने से बचा रही हैं। उनके पांव के पास जैसे ही ये रस्सी आती है, वो देखकर आपकी भी धड़कने तेज हो जाएंगी।

---विज्ञापन---

निया का स्टंट देख फैंस भी हैरान

हालांकि, निया ने बेहद ही सावधानी से इस गेम को खेला और खुद को घायल नहीं होने दिया। उनका ये बहादुरी भरा स्टंट देखकर अब फैंस इम्प्रेस हो गए हैं। निया को देखकर लग रहा है जैसे वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का स्टंट परफॉर्म कर रही हों। अगर एक्ट्रेस से जरा सी भी चूक होती, तो वो बड़ी मुश्किल में पड़ सकती थीं। हालांकि, उन्होंने इस दौरान काफी एन्जॉय किया और इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra ने Rajat के फैंस को कहा ‘दलाल’, शायरी में शुरू हुई जंग

वायरल हुआ निया का वीडियो

इसके अलावा भी निया शर्मा ने कई वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में एक्ट्रेस को डांस करते हुए और पार्टी के मजे लेते हुए देखा जा सकता है। निया शर्मा बेहद बोल्ड, बिंदास और खुश नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आग से खेलने का तरीका थोड़ा कैजुअल है बस (और हर ट्रिप पर कंप्लीमेंट्री चोटें)।’ फैंस एक्ट्रेस के पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें निया का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

First published on: Jan 23, 2025 01:41 PM

संबंधित खबरें