Nia Sharma Video: टेलीविजन इंडस्ट्री की बोल्ड डीवा निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस एक बार फिर अपने क्रेजी डांस मूव्स से फैंस का अटैंशन ग्रैब कर रही हैं। निया का वीडियो (Nia Sharma Dance Video) सामने आने के बाद से ही इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छाया हुआ है।
निया शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का एक वीडियो (Nia Sharma Video) पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस, बारिश के सुहाने मौसम के बीच टावर पर चढ़ थिरकती नजर आ रही हैं। कुछ ही समय पहले सामने आया एक्ट्रेस का ये वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। अबतक इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही ये आंकड़ा लगातार आगे बढ़ रहा है।
औरपढ़िए -Weekend Vibe: Hina Khan का दिखा कूल अंदाज, मूव्स से लूटे फैंस के दिल
वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,'तुम्हारे ट्रांस में...महिषासुर मर्दिनी (ड्रोप्लेक्स रीमिक्स) दोहराने पर।' निया की क्लिप पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'हॉटनेस ओवरलोडेड।' दूसरे ने लिखा,'आपको झलक में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।' एक अन्य लिखते हैं,'ओए राजू देखना क्या हो रहा है।' ऐसे ही बाकी फैंस भी निया की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।
बता दें कि निया शर्मा जल्द ही डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में नजर आएंगी। 'झलक दिखला जा 10' का प्रीमियर शनिवार 3 सितंबर, 2022 को रात 8 बजे होगा। इस शो को आप शनिवार और रविवार को कलर्स टीवी पर देख पाएंगे।
औरपढ़िए - Salman Khan ने भारतीय नौसेना के साथ बिताया समय, तस्वीरों में देखें ‘जोश’औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें