TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

शादी के बाद डिनर डेट पर निकले Arbaaz-Shura, हिजाब को लेकर ट्रोल हुईं नई दुल्हन

Arbaaz Shura Dinner Date: न्यूली मैरिड कपल अरबाज और शूरा खान को बांद्रा के एक रेस्तरां के बाहर देखा गया है। शूरा खान को उनके गेटअप के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

image credit: instagram
Arbaaz Shura Dinner Date: अरबाज और शूरा खान ने बीते 24 दिसंबर को निकाह कबूल किया था। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। निकाह के बाद दोनों ने लिपलॉक भी किया था। हैप्पी मैरिड कपल अपनी शादी को एंजॉय कर रहा है। इसी बीच पहली बार दोनों को बीती रात डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। दोनों कैजुअल गेटअप में नजर आ रहे थे। लेकिन अब शूरा खान को उनके गेटअप के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग न्यूली मैरिड कपल बांद्रा के एक रेस्तरां के बाहर देखा गया है। इस दौरान अरबाज ने ब्लू जींस और व्हाइट शर्ट कैरी किया था, वहीं शूरा ब्लैक क्रॉप टॉप, ट्रैक जैकेट और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आईं। पैपराजी ने जैसे ही दोनों की तस्वीरें लेने की कोशिश की तो शूरा शरमाने लगीं और गाड़ी में जाकर बैठ गईं। वह दोनों जल्दी में नजर आ रहे थे और गाड़ी में बैठने के बाद शूरा अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। यह भी पढ़ें: Dunki-Salaar ने लूटा बॉक्स ऑफिस, Animal ने भी की छप्परफाड़ कमाई हिजाब के लिए हुईं ट्रोल हालांकि शूरा को शॉर्ट डेनिम शॉर्ट्स पहनना भारी पड़ गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर शूरा को इसके लिए ट्रोल किया है। एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'निकाह के पहले दिन हिजाब में नजर आए और शादी के बाद खुली टांगे दिखा रही हैं।' वहीं एक और शख्स ने कहा, 'हिजाब कहां गया, नौटंकी करते हैं सिर्फ हिजाब का मजाक बनाते हैं।' इसके अलावा लोगों ने अरबाज की दूसरी शादी के बारे में भी जमकर कमेंट्स किए। शादी में गाया था गाना शादी के बाद लगातार दोनों के कोई न कोई फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं। बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अरबाज खान को शूरा के लिए गाना गाते हुए देखा गया था। उन्होंने शूरा को तेरे मस्त मस्त दो नैन गाकर सरप्राइज कर दिया था। जिसके बाद वह बहुत खुश हो गई थीं। दोनों ने अपनी शादी में जमकर डांस भी किया था। इस दौरान सलमान खान भी डांस और मस्ती करते हुए दिखे थे।


Topics:

---विज्ञापन---