TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

2 घंटे 16 मिनट की लव स्टोरी, जो Saiyaara को भी कर देगी फीका; Netflix पर है मौजूद

नेटफ्लिक्स पर एक मूवी ऐसी है जिसके सामने अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' भी फीकी पड़ जाएगी। इस मूवी में आपको लव स्टोरी के साथ-साथ एक ऐसा क्लाइमैक्स देखने को मिलेगा जो आपको भावुक करने पर मजबूर कर देगा। चलिए इस मूवी के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

Photo Credit- Instagram

अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक मूवी 'सैयारा' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस मूवी ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी। वहीं आज हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लव स्टोरी के सामने मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' भी फीकी पड़ जाएगी। 2 घंटे 16 मिनट की ये मूवी 2019 में रिलीज हुई थी वहीं इस मूवी का नाम 'मलाल' है। इस मूवी की लवस्टोरी अहान पांडे की सैयारा को कड़ी टक्कर देती है। चलिए इस मूवी के बारे में कुछ अहम बातें भी जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Netflix पर नंबर 1 बनी 2 घंटे 14 मिनट की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म, प्यार और हंसी का परफेक्ट तड़का

---विज्ञापन---

मूवी में दिखेगी गजब की केमिस्ट्री

मंगेश हदावले के डायरेक्शन में बनी 'मलाल' मूवी में शर्मिन सेहगल और मीजान जाफरी लीड रोल में हैं। मूवी में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया गया था। वहीं अगर आप भी इस मूवी को देखेंगे तो आप भी इसके फैन हो जाएंगे। अनीत पड्डा और अहान पांडे की मूवी से भी ज्यादा इमोशनल इस मूवी की कहानी है। इसमें शिवा मोरे नाम के लड़के की लव स्टोरी को दिखाया गया है।

---विज्ञापन---

क्या है कहानी?

मूवी में शिवा का किरदार निभाने वाले जीशान जाफरी को आस्था नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है। आस्था का किरदार शर्मिन ने बखूबी निभाया है। मूवी में शिवा मुंबई के एक चॉल में रहता है और आस्था के पिता को बिजनेस में लॉस हो जाता है तो आस्था की फैमिली भी चॉल में रहने पर मजबूर होते हैं। वहीं शिवा और आस्था आपस में मिलते हैं और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है। इसके बाद पूरी मूवी की कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है।

क्लाइमैक्स देख हो जाएंगे इमोशनल

मूवी का क्लाइमैक्स देख आपकी आंखों से भी आंसू छलक पड़ेंगे। इसमें दिखाया है कि कैसे एक एक्सीडेंट में आस्था की जान चली जाती है और शिवा सदमे में चला जाता है। इसके कुछ दिन बाद शिवा को आस्था की एक डायरी मिलती है जिसमें उनकी लव स्टोरी के बारे में लिखा होता है। इसके बाद शिवा अपनी जिंदगी को बदल देता है और वो एक सफल बिजनेसमैन बन जाता है। मूवी में उनकी लव स्टोरी में और भी कई मोड़ आते हैं उसके लिए आपको इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देखना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने जा रही हैं ये 5 फिल्में, Sridevi की मूवी का नाम भी लिस्ट में शामिल


Topics:

---विज्ञापन---