मुंबई: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपने नए गाने 'ओ सजना' को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच नवरात्री के पहले दिन नेहा कक्कड़ ने तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उन्हें माता दुर्गा का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है।
अभीपढ़ें– Avatar Re-Release Box Office: 13 साल बाद भी कम नहीं हुआ है अवतार का क्रेज, दुनियाभर में फिर की रिकॉर्डतोड़ कमाई
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लेते हुए नवरात्री स्पेशल (Navratri 2022) पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्हें गुलाबी रंग के एथनिक ड्रेस में सजे हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar celebrates navratri) के पीछे माता दुर्गा की प्रतिमा देखने को मिल रही है। सिंगर ने हाथों में फूलों से सजी थाल ले रखी है। पिक्चर के साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'जय माता दी' साथ में हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी जोड़ी।
बता दें, सिंगर हाल ही में अपने लेटेस्ट सॉन्ग ओ सजना को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होती देखी गई थीं। नेटिजेंस का आरोप था कि नेहा ने उनकी बचपन की यादों को अपने लेटेस्ट सॉन्ग के जरिए खराब करने का काम किया है।
अभीपढ़ें– Koffee with Karan 7: फिनाले एपिसोड में लगेगी करण जौहर की क्लास, आखिरी हफ्ते में दिखेंगे ये सेलेब
हालांकि, इन सबके बीच नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' में एक स्टेज शेयर किया।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें