TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Roadies के सेट पर Neha Dhupia हुईं बेहोश, खुद बताई चक्कर आने की वजह

Neha Dhupia Faints: नेहा धूपिया के साथ 'रोडीज' के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि फैंस भी टेंशन में आ जाएंगे। एक्ट्रेस सेट पर बेहोश हो गईं और सभी लोग घबरा गए।

Neha Dhupia File Photo
Neha Dhupia Faints: नेहा धूपिया को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस शूटिंग करते हुए सेट पर बेहोश हो गईं। 'रोडीज' के सेट से शॉकिंग खबर सामने आ रही है। Roadies XX के सेट पर नेहा धूपिया चक्कर खाकर बेहोश हो गईं। उनकी ये हालत देखकर हर कोई घबरा गया। आपको बता दें, नेहा इस शो पर गैंग लीडर बनी हुई हैं। साल 2016 से वो 'रोडीज' का हिस्सा हैं और इस बार भी वो शो में नजर आ रही हैं। अब खबर आई है कि सेट पर नेहा की तबियत बिगड़ गई और वो अचानक बेहोश हो गईं।

नेहा धूपिया क्यों हुईं बेहोश?

नेहा धूपिया को क्या हुआ है? और अब एक्ट्रेस की हालत कैसी है? वो भी रिवील हो गया है। नेहा धूपिया ने अब खुद ही अपना हेल्थ अपडेट दिया है। एक्ट्रेस ने कन्फर्म किया कि ये खबर सच्ची है कि 'रोडीज' के सेट पर वो बेहोश हुई थीं। नेहा ने कहा, 'ये एक मामूली स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी, लेकिन मैं फिर से अपने पैरों पर खड़ी हो गई हूं, मोटिवेटेड हूं और हमेशा की तरह उत्साहित हूं। 'रोडीज' हमेशा लिमिट्स को पुश करने के बारे में रहा है और ये जर्नी मुझे हर बाधा को पार करने के लिए इंस्पायर करती है। कुछ भी मुझे रोक नहीं सकता।'

अब कैसी है नेहा धूपिया की हालत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा धूपिया अब ठीक हैं और दोबारा शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने शूटिंग रुकने नहीं दी और तुरंत काम पर लौट गईं। क्रू मेंबर्स ने भी अब नेहा की तारीफ की है। हेक्टिक शेड्यूल और हेल्थ प्रोब्लेम्स के बावजूद एक्ट्रेस जिस तरह से अपने काम को कर रही हैं और ड्यूटीज निभा रही हैं, वो वाकई तारीफ के काबिल है। यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan की लौटी उम्मीद, आंखों में दिखा नूर; फैंस को मिलेगी राहत

एक महीने से घर और बच्चों से दूर हैं नेहा

नेहा धूपिया करीब एक महीने से अपने घर और बच्चों से दूर रहकर, 'रोडीज' के ऑडिशंस के लिए अलग-अलग शहरों के चक्कर काट रही हैं। अब जो शो का प्रोमो सामने आया है, उसमें एक्ट्रेस को सेट पर बेहोश होते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, घबराने की बात नहीं है, एक्ट्रेस ठीक हैं और शूटिंग पर लौट चुकी हैं। फैंस एक पल के लिए तो नेहा की हालत के बारे में सुनकर घबरा ही गए थे।


Topics:

---विज्ञापन---