---विज्ञापन---

Neetu Kapoor पर Rishi Kapoor ने लगा रखी थी पाबंदी, कभी नहीं करने दिया यह काम

Neetu Kapoor Koffee With Karan 8: नीतू कपूर ने करण जौहर के शो पर ऋषि कपूर को लेकर एक खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग लाइफ के दिनों को याद किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 11, 2024 13:53
Share :
Neetu Kapoor Koffee With Karan 8
नीतू कपूर पर ऋषि कपूर ने लगा रखी थी पाबंदी

Neetu Kapoor Koffee With Karan 8:कॉफी विद करण सीजन 8‘ (Koffee With Karan 8) में लगातार चटपटे खुलासे होते जा रहे हैं। ऐसे में अब नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी इस शो में पहुंची और उन्होंने करण (Karan Johar) के सामने कई बड़े खलासी किए हैं। एक्ट्रेस ने न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के भी सीक्रेट रिवील कर दिए। शो में नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को लेकर एक चौंकाने वाला राज खोला है। दरअसल, हाल ही में वो जीनत अमान (Zeenat Aman) के साथ इस शो में नज़र आईं।

यह भी पढ़ें: क्या है 12th Fail की सक्सेस का राज? खास कारण जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट

---विज्ञापन---

स्ट्रिक्ट बॉयफ्रेंड थे ऋषि कपूर

इस एपिसोड में उन्होंने अपने डेटिंग के दिनों के किस्से सुनाए। एक्ट्रेस ने रिवील किया कि ऋषि कपूर एक बेहद स्ट्रिक्ट बॉयफ्रेंड थे। उन्होंने एक्ट्रेस पर एक खास पाबंदी लगा रखी थी। ऋषि कपूर उन्हें जमकर पार्टी नहीं करने देते थे। नीतू कपूर ने बताया कि जब वो यश चोपड़ा के साथ शूट कर रही थी तो देर रात तक खूब पार्टियां हुआ करती थीं। ऋषि की वजह से उन्हें कभी भी कड़ी पार्टियां करने की इजाजत नहीं मिली क्योंकि ऋषि ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा था।

---विज्ञापन---

खूब करते थे रो-टोक

शो में एक्ट्रेस बोलीं- ‘हमने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया, खासकर यश जी के साथ। हम रात में पार्टी किया करते थे, जिसमें हम अंताक्षरी भी खेलते थे। तो ये बिल्कुल एक पिकनिक की तरह लगता था। वह बहुत मज़ेदार वक्त था। लेकिन जैसा कि मेरे बॉयफ्रेंड ऋषि कपूर थे तो मैंने कभी पार्टी जैसी पार्टी नहीं की। क्योंकि वो हमेशा ऐसे थे कि ये नहीं करना, वो नहीं करना, घर आजो। इसलिए, मैंने उस समय पार्टी का वो वाइल्ड साइड कभी नहीं देखा।’

मां से मिलता था बॉयफ्रेंड का स्वभाव

एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि मैं कमिटेड थी और मेरी मां भी बहुत स्ट्रिक्ट थी ऊपर से बॉयफ्रेंड भी वैसा ही मिल गया। इस वजह से मैं उन दोनों के बीच फंस गई थी। बता दें, नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने साल 1980 में शादी रचाई थी। जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली और अपनी घर-गृहस्थी में उलझकर रह गईं। फिर ऋषि कपूर को कैंसर हुआ और साल 2020 में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। अब नीतू कपूर उनकी यादों के साथ जी रही हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 11, 2024 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें