TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Navjot Singh Sidhu ने  Kapil के शो में आने के लिए गिनाई शर्त, बोले- मैं वापसी को तैयार पर…

Navjot Singh Sidhu In Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में 5 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू को देखकर फैंस काफी खुश हैं। जब कपिल ने उनसे तीसरे सीजन में आने की बात कही तो सिद्धू ने एक शर्त रख दी।

The Great Kapil Sharma Show.
Navjot Singh Sidhu In Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। शो का पिछला एपिसोड काफी मजेदार रहा जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ पहुंचे। उनके अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ पहुंचे। करीब 5 साल बाद सिद्धू को कपिल शर्मा के शो में देखने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड दिखे। फैंस ने तो यहां तक मांग रख दी कि सिद्धू को कपिल शर्मा के शो में वापस लाया जाए। जब यही बात कपिल ने सिद्धू से पूछी तो उन्होंने कॉमेडियन के सामने एक शर्त रख दी।

कपिल के शो पर पहुंचे कपिल

नेटफ्लिक्स पर आने वाले 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन में मेहमान बनकर आए नवजोत सिंह सिद्धू जज की कुर्सी पर बैठे दिखे तो अर्चना पूरन सिंह काफी अनकंर्फटेबल दिखीं। उन्होंने कपिल से मजाकिया लहजे में कहा कि सिद्धू ने उनकी कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। उन्हें हटाया जाए। दूसरी तरफ कपिल और शो की पूरी स्टारकास्ट नवजोत सिंह सिद्धू को देखकर काफी खुश दिखाई दिए। यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के शो से नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों बनाई थी दूरी? अब हुआ खुलासा

कपिल ने कही वापसी की बात

बातचीत के दौरान जब कपिल शर्मा ने सिद्धू से कहा कि वह इस शो में वापस आ जाएं तो वह खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा, 'आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन है। यह सिर्फ कपिल का शो नहीं है, बल्कि पूरे देश का शो है। भगवान ने इसे बनाया। यह एक गुलदस्ता है। मरने से पहले मैं अर्चना के साथ इन फूलों को फिर से एक बार देखना चाहता हूं।'

सिद्धू ने कपिल के आगे रखी शर्त

इसके बाद कपिल ने कहा, 'फूल तो यहां सब हैं बस सिर्फ गमला नहीं है। आप हमारे लिए गमला हो इसलिए आपको अगले सीजन में वापस आना चाहिए।' कपिल के साथ शो में बैठे दर्शकों ने भी हामी भरी कि सिद्धू को शो में वापस आना चाहिए। इसके बाद सिद्धू ने कपिल के सामने एक शर्त रख दी। उन्होंने कहा, 'मैं तब वपास आऊंगा जब अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी मेरे बगल में लगेगी।' अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले सीजन के साथ क्या नवजोत सिंह सिद्धू भी कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनेंगे? गौरतलब है कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो जब टीवी पर आया था, तब नवजोत सिंह सिद्धू ने शो के जज की कुर्सी संभाली थी। वह लंबे वक्त तक कपिल के शो से जुड़े रहे थे। हालांकि 2019 में उन्होंने शो से दूरी बना ली थी। इसके बाद से अर्चना पूरन सिंह शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। अब करीब 5 साल बाद सिद्धू ने कपिल शर्मा के शो में वापसी की है।


Topics:

---विज्ञापन---