TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर की प्राइवेट जॉब, फिर एक सीरीज ने बनाया OTT स्टार; पहचाना कौन है?

Birthday Special: इंडस्ट्री का एक सितारा ऐसा है जिन्होंने इंजीनियरिंग करके प्राइवेट जॉब की थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और कई वेब सीरीज में काम कर अपनी पहचान बनाई. आज ये सितारा ओटीटी स्टार है.

वो सितारा जो बना ओटीटी स्टार

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जो एक्टिंग में कदम रखने से पहले कुछ और काम करते थे. अब ये सितारे एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर छाए हुए हैं. आज हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं जो इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके प्राइवेट जॉब करते थे. वहीं एक वेब सीरीज ने उनकी लाइफ बदल दी और आज वो एक जाने-माने OTT स्टार हैं. हम बात कर रहे हैं नवीन कस्तूरिया की. 26 जनवरी को एक्टर अपना 41वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके करियर के बारे में बताते हैं.

करियर की शुरुआत

नवीन कस्तूरिया का जन्म नाइजीरिया में हुआ था. वहीं बाद में एक्टर का परिवार भारत लौट आया था. नवीन कस्तुरिया ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई की और इसी दौरान वो थिएटर भी करने लगे थे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एक्टर ने 2 साल प्राइवेट जॉब भी की. इसके बाद जॉब से उनका मन भर गया और साल 2008 में एक्टर मुंबई लौट आए. मुंबई में आने के बाद भी नवीन कस्तूरिया ने प्राइवेट जॉब की. यहां आकर भी नवीन ने थिएटर ज्वाइन कर लिया था. इस दौरान नवीन ने अपना खुद का प्ले 'खेल-खेल' में बनाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: 8 साल पहले रिलीज हुई फिल्म, जिसमें दिखी वतन के नाम कुर्बानी की कहानी; OTT पर मौजूद

---विज्ञापन---

एक सीरीज ने दिलाई पहचान

नवीन अपना खुद का प्ले बनाने के बाद टीवीएफ से जुड़ गए. इस दौरान एक्टर ने टीवीएफ के कई शोज में काम कर ऑडियंस का दिल जीता. साल 2014 में एक्टर को अपनी पहली फिल्म मिली जिसका नाम था 'सुलेमानी कीड़ा', इस फिल्म ने नवीन को काफी पॉपुलर कर दिया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. साल 2021 में नवीन कस्तुरिया ने टीवीएफ की 'एस्पिरेंट्स' में काम किया और इस सीरीज ने नवीन को रातोंरात फेम दिला दिया. इस सीरीज के बाद से नवीन कस्तुरिया ऑडियंस के दिलों में छा गए थे.

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन हुए चोटिल, चलने के लिए भी लेना पड़ा वॉकिंग स्टिक का सहारा; वीडियो वायरल

पर्सनल लाइफ

'एस्पिरेंट्स' से ऑडियंस का दिल जीतने के बाद उन्होंने 'ब्रीद: इनटू द शैडोज', 'मिथ्या: द डार्कर चैप्टर' और 'सलाकार' जैसी वेब सीरीज में काम किया और ओटीटी स्टार बन गए. वहीं नवीन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो दिसंबर साल 2024 में एक्टर ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से शादी की. सोशल मीडिया पर एक्टर ने अपनी शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी. 


Topics:

---विज्ञापन---