Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कोई सड़क पर आने वाला है… Natasa ने ये किसके लिए कहा? कहीं इशारा hardik Pandya की तरफ तो नहीं!

Natasa Stankovic Spotted Amid Divorce Rumors: मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। तलाक की अफवाहों के बीच हाल ही में उन्हें पब्लिक प्लेस में स्पॉट किया गया है।

Natasa Stankovic Spotted Amid Divorce Rumors
Natasa Stankovic Spotted Amid Divorce Rumors: मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा। जल्द ही दोनों तलाक ले सकते हैं। ये अफवाह है या सच इसके बारे में नताशा या हार्दिक ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक रेस्टोरेंट के बाहर पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई सड़क पर आने वाला है। उनका ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।

तलाक की खबरों पर नहीं दी प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो में नताशा स्टेनकोविक अपने करीबी दोस्त एलेक्जेंडर एलिक के साथ दिख रही हैं। उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट्स पहना हुआ है, जबकि पिंक श्रग कैरी किया हुआ है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी इंस्टा पेज ने शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन दिया गया, 'एक्ट्रेस ने कहा कि कोई सड़क पर आने वाला है। वो किसके बारे में ये कह रही हैं?' वीडियो में एक्ट्रेस ने हार्दिक पांड्या संग तलाक की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें: लिव-इन में रहीं, शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट; Natasa Stankovic कौन? शादी के 4 साल बाद Hardik Pandya से हो रहीं अलग!

यूजर्स वीडियो पर कर रहे रिएक्ट

नताशा के इस वीडियो पर अब फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये ड्राइविंग स्कूल की बात कर रही है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रही है इसलिए बोला।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ भी वो अपने ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में बात कर रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अलग होना था तो शादी ही क्यों की?' एक और यूजर ने लिखा, 'हार्दिक भाई का ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहा है।'

रेडिट पोस्ट में किया गया था दावा

आपको बता दें कि वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि नताशा स्टेनकोविक ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बात की है, जिस पर उन्होंने कहा कि कोई सड़क पर आने वाला है। इस पोस्ट के साथ ट्रैफिक सिग्नल का चार्ट भी शेयर किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में एक रेडिट पोस्ट में दावा किया गया था कि नताशा और हार्दिक जल्द ही अलग हो सकते हैं। उनके रिश्ते में दूरियां आ गई हैं। यहां तक कि IPL के दौरान नताशा एक बार भी अपने पति को चीयर-अप करने नहीं पहुंची थीं। https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1cx7pas/natasha_and_hardik_separated/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://hindi.news24online.com/entertainment/natasa-stankovic-hardik-pandya-separation-rumors-reddit-post-claimed/722984/ Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online


Topics:

---विज्ञापन---