TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘4 की उम्र में मारा ऐसा छक्का कि…’, Hardik Pandya की तरह ही टैलेंटेड है बेटा अगस्त्य

सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक पति हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद अक्सर अपने बेटे अगस्त्य के संग क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर कई बार दोनों के वीडियोज सामने आते रहते हैं।

Natasa Stankovic
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। नताशा खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के संग शेयर करती हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बेटा अगस्त्य क्रिकेट खेलता नजर आ रहा है। इस दौरान अगस्त्य एक बेहद जोरदार छक्का मारता है। अगस्त्य का छक्का इतना तेज होती है कि वो उनकी मां को लग जाता है।

नताशा ने शेयर किया वीडियो

नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि Stumps are more important. वहीं, अगर इस वीडियो की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि नताशा कह रही हैं कि देखो, जब मेरा बेटा क्रिकेट खेल रहा था, तो क्या हुआ? उसने छक्का मारा लेकिन वो मेरे चेहरे पर आकर लगा। [videopress gknNSn91]

क्या बोलीं नताशा?

नताशा ने वीडियो में आगे कहा कि अरे ये क्या किया, तो अगस्त्य कहते हैं कि किधर लगा। नताशा कहती हैं कि इधर देखो, तो अगस्त्य कहते हैं बॉल कहां लगा? हालांकि, बाद में वो कहते हैं कि नहीं ये बॉल की वजह से नहीं हुआ है और उन्होंने अपनी मां को बॉल नहीं मारा है। गौरतलब है कि अगस्त्य अभी चार साल के ही हैं और छोटी उम्र में ही वो अपने पापा की तरह क्रिकेट खेल रहे हैं। [caption id="attachment_1182287" align="alignnone" ] Natasa Stankovic[/caption]

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो पांड्या का बेटा है, वो प्यार से नहीं खेल सकता। दूसरे यूजर ने कहा कि जैसा बाप, वैसा बेटा। तीसरे यूजर ने कहा कि क्यूट मम्मी और बेटा का रिश्ता। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने दिल और फायर इमोजी भी इस पोस्ट पर शेयर किए हैं। यह भी पढ़ें- Trishul के 47 साल पूरे, फिल्म को लेकर क्या बोले Amitabh Bachchan?


Topics:

---विज्ञापन---