Natasa Stankovic: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक जब से इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से अलग हुई हैं वो सोशल मीडिया पर फैंस को कोई न कोई हिंट देती ही रहती हैं। नताशा स्टेनकोविक की जिंदगी में क्या चल रहा है उसकी पल-पल की खबर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम हैंडल से मिल जाती है। पहले वो अपनी और हार्दिक की शादी टूटने के हिंट लगातार फैंस को दे रही थीं और अब एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ को लेकर एक बड़ा इशारा दे दिया है।
क्या नताशा स्टेनकोविक ने किया मूव ऑन?
आपको बता दें, नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के तुरंत बाद हार्दिक पांड्या का नाम मशहूर ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया (Jasmin Walia) संग जुड़ा था। दोनों के लिंकअप रूमर्स उड़ने के बाद ऐसे कयास लगाए गए कि हार्दिक अब लाइफ में मूव ऑन कर गए हैं। लेकिन अब लग रहा है हार्दिक ही नहीं नताशा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं। इतना ही नहीं अब शायद नताशा की जिंदगी में किसी की एंट्री भी हो गई है।
एक्ट्रेस को कोई आ गया पसंद?
ये दावा हम नहीं कर रहे बल्कि ये हिंट तो खुद नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर ड्रॉप किया है। एक्ट्रेस ने अब कुछ ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसे अब उन की लव लाइफ से जोड़कर देखा जा रहा है। नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, 'अगर मैं गाड़ी चलाते हुए आपसे बात करूं, तो मैं वाकई आपको पसंद करती हूं। क्योंकि वो मेरा म्यूजिक सुनने का समय है।' अब यहां वो किसकी तरफ इशारा कर रही हैं वो तो नताशा ही बता सकती हैं।
[caption id="attachment_940702" align="aligncenter" ] नताशा स्टेनकोविक ने पोस्ट शेयर कर दिया हिंट[/caption]
यह भी पढ़ें: Anushka Sharma ने पहली बार शेयर की बेटे Akaay की तस्वीर, Virat Kohli के बर्थडे पर फैंस को मिला गिफ्ट
पोस्ट ने मचाई हलचल
नताशा स्टेनकोविक गाड़ी चलाते हुए किसके फोन उठा रही हैं? अब फैंस भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं। नताशा को कौन पसंद आ गया है अब सबके दिमाग में बस यही सवाल है। अब नताशा कब फैंस की इस कन्फ्यूजन को दूर करेंगी ये तो वही जानें। फिलहाल उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक नई अफवाह को हवा दे रहा है। अब इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा।