---विज्ञापन---

Nataša बार-बार दे रही Hardik से अलग होने का हिंट, ना कोई पोस्ट, ना कोई बयान… क्या है माजरा?

Nataša Stanković-Hardik Pandya: इन दिनों हार्दिक और नताशा को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। कपल के अलग होने की चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही। हर कोई दोनों के अलग होने को लेकर कंफ्यूज हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 7, 2024 10:26
Share :
Nataša Stanković, Hardik Pandya
Nataša Stanković, Hardik Pandya

Nataša Stanković-Hardik Pandya: गॉसिप टाउन में इन दिनों हार्दिक और नताशा के अलग होने की खबरें जोरों पर हैं। जी हां, कपल को लेकर बार-बार कहा जा रहा है कि दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि अभी तक इस पर ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है। ना ही हार्दिक और नताशा दोनों में से किसी ने इन खबरों पर कोई रिएक्ट किया है। हालांकि इन सबके बीच भले ही नताशा कुछ नहीं कह रही है, लेकिन उनके लेटेस्ट पोस्ट हिंट दे रहे हैं कि वो अब अपने पति के साथ नहीं है।

बार-बार हिंट दे रही नताशा

नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उनकी बातें सुनकर लग रहा है कि अब वो हार्दिक के साथ नहीं है। सामने आए वीडियो में आप सुन सकते हैं कि नताशा कह रही हैं कि ये मेरी तरफ से आपको फिर से एक जेंटल रिमाइंडर है। नताशा ने कहा कि God didn’t remove the red sea, he parted it. God won’t remove the problem from your life, but he will make a way through it. नताशा का ये वीडियो देखकर लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या वो हार्दिक से अलग होने का हिंट दे रही हैं।

---विज्ञापन---

यूजर्स के मन में कई तरह के सवाल

इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के इस वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि क्या परेशानी है? दूसरे यूजर ने लिखा कि आप सच क्यों नहीं बता रही हैं? तीसरे यूजर ने लिखा क्या चल रहा है? इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। हालांकि लोगों के मन में सवाल हैं कि भला ऐसा क्या हो गया है, जो इस तरह की चर्चा हो रही है?

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

टी20 विश्व कप जीत पर चुप हैं कपल

गौरतलब है कि नताशा ने भारत की टी20 विश्व कप जीत पर ना सिर्फ हार्दिक बल्कि टीम इंडिया के लिए भी कोई मैसेज नहीं लिखा। ऐसे में हार्दिक और नताशा के अलग होने की खबरों को फिर से हवा मिल गई। लोगों ने फिर से कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या नताशा और हार्दिक सच में अलग हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @natasastankovic__

लोगों को सच सामने आने का इंतजार

हालांकि इस मामले पर अभी तक हार्दिक और नताशा में से किसी ने कुछ नहीं कहा है। अब हकीकत क्या है ये तो कपल ही जानता है और जब तक हार्दिक और नताशा दोनों में से कोई इन खबरों पर कुछ नहीं कहता, तब तक ये माजरा समझ से परे ही रहेगा। इसलिए अब हर कोई चाहता है कि कपल जल्दी ही इन खबरों को खारिज कर दें और सच बता दे।

यह भी पढ़ें- Justin Bieber ने किस हसीना को लगाया गले? Anant-Radhika के संगीत से वायरल हुआ वीडियो, फैंस को भी हुई जलन

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 07, 2024 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें