---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

डबल मर्डर केस में कैसे फंसी आलिया? Nargis Fakhri की बहन को लेकर क्या बोले चश्मदीद?

Nargis Fakhri Sister Arrested: 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी की डबल मर्डर केस के गिरफ्तारी के बाद अब चश्मदीद का बयान आया है। हादसे के वक्त क्या हुआ था वो पता चल गया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 3, 2024 12:38
Nargis Fakhri Sister Arrested
Nargis Fakhri Sister Arrested

Nargis Fakhri Sister Arrested: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस नरगिस फाखरी की बहन आलिया डबल मर्डर केस में कैसे फंस गईं? बॉलीवुड में हर तरफ इस बात का ही जिक्र था। आलिया को डबल मर्डर के आरोप में हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ ये आरोप चश्मदीदों ने लगाए हैं। गौरतलब है कि आलिया के न्यूयॉर्क के क्वींस में उनके दो मंजिला गैरेज में आग लगने से एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी नई गर्लफ्रेंड की मौत हो गई थी। आरोप यह है कि आग आलिया ने लगाई। इन आरोपों की पुष्टि चश्मदीद ने की है।

डबल मर्डर केस में चश्मदीद का बयान आया सामना

‘रॉकस्टार’ एक्ट्रेस की 43 साल की बहन आलिया को इस मामले में न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है और वो फिलहाल जेल में कैद हैं। बताया जा रहा है कि एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी नई गर्लफ्रेंड एटिएन की मौत धुंआ और थर्मल इंजरी से हुई है। अब इस मामले में चश्मदीद का बयान सामने आया है। घटना के दौरान क्या-क्या हुआ इसका खुलासा एक शख्स ने किया है। घटना के गवाह ने अपना बयान देते हुए बताया कि उन्हें कुछ जलने की बदबू आई थी और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये गंध गैसोलीन की थी या किसी और चीज की थी।

---विज्ञापन---

एक्स-बॉयफ्रेंड को मारने की बात करती थी नरगिस फाखरी की बहन

चश्मदीद ने बताया कि ये गंध आते ही वो बाहर निकले तो उन्हें सीढ़ियों पर काउच जलता हुआ दिखाई दिया। जिसके कारण उन्हें कूदकर उस जगह से निकलना पड़ा और स्टार भी उन्हीं के साथ कूदकर बाहर आई थी। हालांकि, वो जैकब्स को आग से बचाने के लिए वापस चली गई। चश्मदीद ने रिवील किया है कि आलिया का उनके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ जो रिश्ता था वो काफी अब्यूसिव था। आलिया अक्सर सबसे कहती थी कि वो घर को आग लगा देंगी और एडवर्ड जैकब्स को मार डालेंगी। ये सब सुनकर सभी लोग तब हंसते थे।

यह भी पढ़ें: Paras Chhabra क्यों बार-बार रिजेक्ट कर रहे Khatron Ke Khiladi का ऑफर? अपने ही शो में उगला सच

क्या बोलीं नरगिस फाखरी की मां?

हालांकि, अब जब सच में ऐसा हो गया है तो हर कोई हैरान है। दूसरी तरफ नरगिस की मां का रिएक्शन इस मामले पर सामने आ गया है। वो इस बात से इंकार कर रही हैं कि उनकी बेटी आलिया ऐसा कुछ कर सकती है। ऐसे में मां ने आरोपों को गलत ठहराया है और कहा है कि उनकी बेटी किसी को मारने की साजिश नहीं कर सकती क्योंकि वो इस तरह की इंसान नहीं है। उल्टा वो तो सबका ध्यान रखती है और लोगों की मदद करने की भी कोशिश करती है।

First published on: Dec 03, 2024 12:38 PM

संबंधित खबरें