---विज्ञापन---

Nargis Fakhri ने एक्ट्रेस बनने का सपने देख रही लड़कियों को दी 15 खास टिप्स, जानें क्या

Nargis Fakhri Special Tips: एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड का हिंसा बनने का सपना देखने वाली लड़कियों को स्पेशल टिप्स दी हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि इंडस्ट्री में अपनी जगह कैसे बनाई जा सकती है और फैंस का दिल कैसे जीता जा सकता है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jul 16, 2024 19:20
Share :
Nargis Fakhri Special Tips
Nargis Fakhri Special Tips

Nargis Fakhri Special Tips: ‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में एक ही फिल्म से लाइमलाइट बटोर ली थी। बॉलीवुड में कोई कनेक्शन न होने की वजह से उन्हें यहां करियर बनाने के कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने बाकी उन लड़कियों को खास टिप्स दी हैं जो बॉलीवुड में एंट्री करने और एक्ट्रेस बनने का सपना देख रही हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

1, एक्ट्रेस ने कहा कि अपनी कला को विकसित करना सबसे जरूरी है। इसके लिए एक्टिंग क्लासेज और वर्कशॉप लेना जरूरी है। अपनी कला को निखारते रहें और इसके लिए डेडिकेशन बेहद जरूरी है।

---विज्ञापन---

2, आपका अपना प्रोफेशनल पोर्टफोलियो होना जरूरी है। आपका एक बढ़िया रिज्यूमे होना चाहिए जिसमें आपकी बेस्ट परफॉर्मेंस शामिल हों।

3, साथ ही इंडस्ट्री में रिश्ते और जान-पहचान बनाना जरूरी है। इसके लिए एक्टिंग ग्रौप्सन ज्वाइन करना इवेंट्स अटेंड करना और बाकि एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से जुड़ना जरुरी है।

---विज्ञापन---

4, नरगिस ने कहा है कि रिजेक्शन भी इंडस्ट्री का हिस्सा है। ऐसे में रिजेक्शन से निराश होने के बावजूद इससे मोटिवेशन लेना चाहिए। हर ना आपको हां के बेहद करीब ले आता है।

5, इतना ही नहीं इस इंडस्ट्री में प्रोफेशनलिज्म कायम रखना भी बेहद जरूरी है, जिसके लिए समय पर सेट पर जाना, सबकी इज्जत करना और अपना काम ठीक से करना चाहिए। अगर आपकी रेप्यूटेशन अच्छी होगी तो आपको काम भी मिलेगा।

6, इसके बाद सबसे खास चीज है अपनी सेहत का ध्यान रखना, फिर चाहे वो फिजिकल हेल्थ हो या फिर मेन्टल हेल्थ। इसके लिए आपके पास कोई सपोर्ट सिस्टम होना चाहिए और आपको खुद भी अपना ध्यान रखना चाहिए। स्ट्रेस और एक अच्छी वर्क लाइफ के बिच बैलेंस होना जरूरी है।

7, नरगिस ने आगे कहा कि आपको ऑथेंटिक होना पड़ेगा। इसके लिए अपने मूल्यों  से जुड़े रहें।

8, नरगिस ने खास सलाह देते हुए बताया कि एक्टिंग बस परफॉरमेंस देने तक सीमित नहीं है। आपको कॉन्ट्रैक्ट्स, एजेंट्स, बाकी चीजों के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि ये एक बिजनेस है।

9, एक्टिंग के अलावा आपको राइटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन के बारे में भी जानना चाहिए। इन सबकी मदद से आप अपने लिए एक और करियर ढूंढ सकते हैं।

10, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर दिन बदल रही है तो आपको नए ट्रेंड्स, टेक्नोलॉजीज और प्लेटफॉर्म्स के बारे में पता होना चाहिए।

11, कभी भी सक्सेस को अपने सिर पर न चढ़ने दें और खुद को हंबल रखें। साथ ही ये भी याद रखें कि आपने शुरुआत कहां से की है।

12, बाकी लोगों के एक्सपीरियंस से भी सीखें और अपना एक मेंटोर बनाएं। ताकि आपको उनसे एडवाइस या सपोर्ट मिल सके।

यह भी पढ़ें: ‘घर बुलाया, करीब आया और..’, Animal एक्टर ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द

13, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सतर्क रहना भी बेहद जरूरी है। यहां लोग आपके भरोसे का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में अपनी सुरक्षा के साथ समझौता न करें।

14, नरगिस ने एडवाइस दी है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर आप अपने फैंस के साथ भी जुड़े रह सकते हैं। लेकिन आपको इस तरह से इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना है जिससे आपकी प्रोफेशनल इमेज बनी रहे।

15, एक्ट्रेस की आखिरी और सबसे कीमती एडवाइस है कि अपनी पूरी जर्नी एन्जॉय करें फिर चाहे वो छोटी-सी जीत ही क्यों न हो।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jul 16, 2024 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें