---विज्ञापन---

Alia Bhatt Delivery: नाना Mahesh Bhatt की खुशी है 7वें आसमान पर, बोले- बच्चे को देखने के लिए हूं बेहद उत्सुक

Alia Bhatt Baby: हालही में आलिया भट्ट को लेकर एक खबर सामने आई है कि आलिया प्रसव पीड़ा के चलते मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं। खबरों की मानें तो, आलिया पति रणबीर संग सुबह साढ़े सात बजे हॉस्पिटल पहुंच गई थीं। इस न्यूज को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Nov 6, 2022 12:26
Share :
Alia Bhatt Delivery
Alia Bhatt Delivery

Alia Bhatt Baby: हालही में आलिया भट्ट को लेकर एक खबर सामने आई है कि आलिया प्रसव पीड़ा के चलते मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं। खबरों की मानें तो, आलिया पति रणबीर संग सुबह साढ़े सात बजे हॉस्पिटल पहुंच गई थीं। इस न्यूज को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है।

इस खबर के कैप्शन में लिखा है, ‘आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में सुबह 7.30 बजे डिलीवरी के लिए पहुंचे’। इस बात को सुनते ही नाना महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की खुशी सांतवे आसमान पहुंच गई है। महेश भट्ट आलिया के बेबी को गोद में लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उन्होने मीडिया के सामने अपनी खुशी को जाहिर किया।

---विज्ञापन---

खुशी जाहिर की महेश भट्ट ने

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए होने वाले नाना महेश भट्ट बताया, “एक नए सूरज के उगने के इंतजार में हूं। महेश भट्ट ने कहा, ” मेरी बच्ची को एक बच्चा होने वाला है! मैं रणबीर और आलिया के लिए बहुत खुश हूं….और अब मुझे मेरी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयारी करनी है।’’ इसके अलावा उनके क्लोज फ्रेंड्स आदित्य सील ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया कि, मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं..मुझे पता है कि ये एक बहुत ही सुंदर बच्चा होगा..मैंने आलिया और ऱणबीर को इससे पहले इतना खुश कभी नहीं देखा..’’

आलिया ने दी थी गुड न्यूज शादी के दो महीने बाद

यहां आपको बता दें कि रणबीर और आलिया करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहें। इसके बाद उन्होनें इस साल अप्रैल में शादी कर ली थी। आलिया-रनबीर की शादी उनके खास दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में बहुत सादगी से की गई थी। वहीं शादी करीब दो महीने बाद ही आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था। तब से ही उनके फैंस बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Nov 06, 2022 12:26 PM
संबंधित खबरें