TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

‘वो आ रही है…’, Naagin 7 का टीजर रिलीज, जल्द दिखेगी ‘इच्छाधारी नागिन’ की झलक

Naagin 7 Official Teaser Release: टीवी का पॉपुलर शो 'नागिन' अपने नए सीजन को लेकर आने के लिए तैयार है। शो का पहला टीजर भी आ गया है, जिसे अब मेकर्स ने डिलीट कर दिया है।

Naagin 7 का टीजर। image credit- instagram

Naagin 7 Official Teaser Release: टीवी का पॉपुलर शो 'नागिन' एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ आने वाला है। शो के सातवें सीजन का पहला टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। हालांकि, रिलीज के तुरंत बाद ही मेकर्स ने टीजर को डिलीट भी कर दिया है। फैंस में शो के लिए बेहद एक्साइटमेंट है। ऐसे में अब पहले टीजर को रिलीज कर डिलीट करने से फैंस मायूस हो गए हैं।

कहां रिलीज हुआ था टीजर?

एकता कपूर के शो 'नागिन 7' के टीजर की बात करें तो इसे कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे डिलीट कर दिया। टीजर के आने से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए थे। इसी के साथ सुनने में आया है कि बिग बॉस 19 के प्रीमियर में बड़ा खुलासा होगा।

---विज्ञापन---

बिग बॉस 19 के प्रीमियर में होगा धमाका

दरअसल, tellysuper.in ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि नागिन वापस आ रही है और सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नागिन 7 का पहला लुक रिवील किया जाएगा। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। देखने वाली बात होगी कि शो के प्रीमियर में क्या होगा?

---विज्ञापन---

'नागिन 7' के लिए भी फैंस एक्साइटेड

एक तरफ 'नागिन 7' और दूसरी ओर 'बिग बॉस 19' कलर्स के दोनों ही शोज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सामने आए पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि इंतजार खत्म होने वाला है, नागिन 7 भी आ रहा है। दूसरे यूजर ने कहा कि ऑफिशियल टीजर आ चुका है और डिलीट भी हो गया है। एक ने कहा कि शो का इंतजार है। इस तरह यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कनाडा से दुबई क्यों शिफ्ट हुए Karan Aujla? सिंगर बोले- वहां जो ज्यादा दिख…


Topics:

---विज्ञापन---