Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Naagin 6: ऑफ-एयर हो रहा तेजस्वी प्रकाश का शो, इस दिन टेलीकास्ट होगा ‘नागिन 6’ का आखिरी एपिसोड

Naagin 6: टेलीविजन के सबसे आइकॉनिक शो में से एक बन चुका शो ‘नागिन’ को ऑडियंस खूब पसंद करती है। एकता कपूर के शो ‘नागिन’ के पहले सीजन को ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिला, जिसके चलते शो के 6 सीजन भी सक्सेसफुल रहे। वहीं, इस शो के 6वें सीजन में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अहम […]

Naagin 6
Naagin 6: टेलीविजन के सबसे आइकॉनिक शो में से एक बन चुका शो ‘नागिन’ को ऑडियंस खूब पसंद करती है। एकता कपूर के शो ‘नागिन’ के पहले सीजन को ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिला, जिसके चलते शो के 6 सीजन भी सक्सेसफुल रहे। वहीं, इस शो के 6वें सीजन में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई है, जिसके चलते उन्हें कॉफी पॉपुललेरिटी भी मिली है। हालांकि फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी शो की टीआरपी रेटिंग कम हुई है। वहीं, अब शो को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

Naagin 6 जल्द होगा बंद 

एक रिपोर्ट के मुताबिक अब ये शो जल्द ही बंद होने वाला है। खबर है कि इस वीकेंड शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। नागिन 6 को लोगों ने शुरू में खूब पसंद किया और ये शो टॉप 10 शो में भी शामिल हुआ। टीआरपी रेटिंग के मामले में अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी कुछ ही महीनों में शो के ऑडियंस की संख्या में गिरावट आई, जिसके चलते शो की टीआरपी रेटिंग भी कम हो गई।

फरवरी के मिड में ही ऑफएयर होना था नागिन 6

रिपोर्ट्स की मानें तो टीआरपी की वजह से इस शो को फरवरी के मिड में ही ऑफएयर किया जाना था, लेकिन फिर जनता की डिमांड पर इसे मार्च तक बढ़ाया गया और फिर इस महीने तक बढ़ा दिया गया। वहीं, अब अगर रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 6 बहुत जल्द बंद होने वाला है।

मेकर्स कर रहे शो के 7वें सीजन को नई कास्ट के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग

वहीं, मेकर्स इस शो के 7वें सीजन को बिल्कुल नई कास्ट के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि शो के 7वें सीजन के लिए मेकर्स किसे चुनते हैं।

‘नागिन 6’ की कास्ट

वहीं, अगर ‘नागिन 6’ की कास्ट की बात करें तो इसमें तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, महक चहल, मनित जौरा, रीमा वोराह, बकुल ठक्कर, उर्वशी ढोलकिया, सुधा चंद्रन, अभिषेक वर्मा सहित अन्य ने अहम रोल निभाया है।


Topics:

---विज्ञापन---