TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

इन मुस्लिम एक्टर्स पर भी खूब चढ़ता है होली का रंग, तीनों खान से लेकर कौन-कौन शामिल?

हिंदी सिनेमा हमेशा ही हर त्योहार को अच्छे से मनाता है। बॉलीवुड स्टार्स के फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आते हैं, जिससे पता लगता है कि बॉलीवुड हर त्योहार का बेसब्री से इंतजार करता है।

Salman khan, Shahrukh khan, Aamir khan
आज यानी 13 मार्च को पूरा देश होलिका दहन का पर्व मना रहा है। इस खास मौके पर आम से लेकर खास हर कोई रंगों के त्योहार होली की बधाई दे रहा है। रंगों के इस पर्व को ना सिर्फ हिंदु सितारे बल्कि कई मुस्लिम स्टार्स भी बड़े ही चाव से मनाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में कौन-कौन आता है? तो आइए जानते हैं...

कौन-कौन मनाता है होली का पर्व?

सैफ अली खान

इस लिस्ट में बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान भी आते हैं। जी हां, सैफ भी इस त्योहार को बड़े ही चाव से मनाते हैं। रंगों का त्योहार होली हमेशा ही सैफ बेहद अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं।

सलमान खान

अब अगर बात बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की करें, तो सलमान खान को भी ये त्योहार खूब पसंद है और वो भी इसे बेहद अच्छे तरीके से सेलिब्रेट करते हैं।

जावेद अख्तर

इस लिस्ट में जावेद अख्तर और शबाना आजमी का भी नाम आता है। जी हां, दोनों बेहद अच्छे से होली के त्योहार को मनाते हैं। इस खास मौके पर वो अपने घर पर पार्टी रखते हैं।

आमिर खान

होली के त्योहार को आमिर खान भी खूब अच्छे से मनाते हैं। इस त्योहार को एक्टर अपने दोस्तों के साथ मनाते हैं और खूब मस्ती करते हैं। आमिर को भी ये त्योहार खूब पसंद है।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी इस लिस्ट में आते हैं। जी हां, किंग खान भी बेहद अच्छे से इस त्योहार को मनाते हैं और अपने परिवार संग खूब मस्ती करते हैं।

बॉलीवुड हर त्योहार को बेहद अच्छे से मनाता है

गौरतलब है कि बॉलीवुड सितारे हर त्योहार को बेहद धूम-धाम से मनाते हैं। फिर चाहे वो होली हो या दिवाली, क्रिसमस हो या फिर ईद। हिंदी सिनेमा अक्सर ही इस चीज के लिए सराहा भी जाता है और तमाम बॉलीवुड सितारों की इसके लिए खूब तारीफ होती है। यह भी पढ़ें- क्या KBC 17 को अमिताभ बच्चन ही करेंगे होस्ट? बिग बी के वीडियो से मिला हिंट


Topics:

---विज्ञापन---