TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

पिंक आउटफिट, प्यारा-सा हेयरबैंड और खुले बाल… Muskan Sharma की तस्वीरें देख दिल हार जाएंगे

Muskan Sharma: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मुस्कान शर्मा (Muskan Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। मुस्कान अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। हाल ही में भी मुस्कान ने अपनी लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई। वहीं, फैंस भी […]

Muskan Sharma
Muskan Sharma: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मुस्कान शर्मा (Muskan Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। मुस्कान अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। हाल ही में भी मुस्कान ने अपनी लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई। वहीं, फैंस भी मुस्कान की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे है और अपना रिएक्शन दे रहे हैं। यह भी पढ़ें- ब्लैक ड्रेस, लाइट मेकअप, क्लासी लुक…Kriti Senon का हॉट फोटोशूट, एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- बॉम का सिंबल

मुस्कान शर्मा ने शेयर की फोटोज

मुस्कान शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पेरिस से अपनी लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है। इन फोटोज को शेयर करते हुए मुस्कान ने अपने कैप्शन में लिखा कि बार्बी इन पेरिस। [caption id="attachment_369265" align="alignnone" ] Muskan Sharma[/caption] बता दें कि शेयर की गई फोटोज में मुस्कान पिंक कलर के बेहद प्यारे आउटफिट में नजर आ रही है और हद से ज्यादा सुंदर लग रही है। मुस्कान ने अपने इंस्टग्राम पर अपनी सात फोटोज और एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है। [caption id="attachment_369269" align="alignnone" ] Muskan Sharma[/caption]

पेरिस में परी- यूजर्स

पिंक कलर के आउटफिट में मुस्कान खूब जच रही है। साथ ही उन्होंने शानदार मेकअप लिया है, जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। वहीं, अब फैंस भी मुस्कान की इन फोटोज को खूब लाइक कर रहे है। साथ ही अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। [caption id="attachment_369270" align="alignnone" ] Muskan Sharma[/caption] एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि पेरिस में परी। एख दूसरे यूजर ने लिखा कि ब्यूटी क्वीन। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि बेहद सुंदर। साथ ही कुछ अन्य यूजर मुस्कान की पोस्ट पर हॉर्ट और फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। [caption id="attachment_369275" align="alignnone" ] Muskan Sharma[/caption]

प्यारा-सा हेयरबैंड

वहीं, अगर मुस्कान के आउटफिट की बात करें तो वो पिंक कलर का है। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है, जो उनको और भी सुंदर बना रहा है। [caption id="attachment_369276" align="alignnone" ] Muskan Sharma[/caption] फोटोज में मुस्कान के हाथ में व्हाइट कलर का छोटा बैग भी नजर आ रहा है। अपने बालों में मुस्कान ने बेहद प्यारा-सा हेयरबैंड भी लगाया है, जिसमें वो और भी सुंदर लग रही है।


Topics:

---विज्ञापन---