द सीक्रेट्स ऑफ शिलेदार्स (The Secret of the Shiledars)
'द सीक्रेट्स ऑफ शिलेदार्स' की अनसुनी और रोमांचक कहानी अब जियो हॉटस्टार पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज ने सभी पॉपुलर फिल्मों और शोज को पीछे छोड़ दिया है। इस कहानी में हर कदम पर एक नया राज खुलता है और हर खोज एक और रहस्य की ओर ले जाती है। मुख्य किरदार, रवि (राजीव खंडेलवाल) अपनी असली पहचान और छिपे हुए राजों का पता लगाने के लिए एक रोमांचक सफर पर निकलते हैं, जहां उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ये दिलचस्प शो 31 जनवरी 2025 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ था जिसे अब आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।सीरीज में खुलते हैं कई राज
इस सीरीज के ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि 17वीं सदी का एक रहस्य 21वीं सदी में उजागर होगा। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि 'इतिहास के पन्नों में छुपा एक ऐसा राज, जो सबकुछ बदल सकता है।' पिछले साल आदित्य सरपोतदार ने ‘मुंज्या’ के जरिए हॉरर-कॉमेडी फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन किया था और अब वो एक एडवेंचर और मिस्ट्री से भरपूर सीरीज लेकर आए हैं जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
राजीव खंडेलवाल का फिल्मी करियर
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---