TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

The Society का फिनाले जीत असली बाजीगर बना ये कंटेस्टेंट, टॉप 3 में थी कांटे की टक्कर

Munawar Faruqui The Society Finale JioHotstar: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के रियालिटी शो The Society के फिनाले को भावेश ने जीत लिया है। भावेश को असली बाजीगर का खिताब मिला। चंद सेकंड से पिछड़ने पर बादल फर्स्ट रनरअप और चंडीगढ़ गर्ल मन्नत सेकंड रनरअप रहीं। इससे पहले चिप्स के आधार पर आमिर को हराकर भावेश ने फिनाले में जगह पक्की की थी।

The Society को मिला विनर। image credit- instagram

Munawar Faruqui The Society Finale JioHotstar: जियोहॉटस्टार के रियलिटी शो The Society के 200 घंटे पूरे होने के बाद अंतिम फिनाले टास्क को कंटेस्टेंट भावेश ने जीत कर असली बाजीगर होने का खिताब अपने नाम कर लिया। शुरू में 25 कंटेस्टेंट से शुरू हुई इस शो की जर्नी काफी चुनौतियों से भरी रही। फाइनल में चार कंटेस्टेंट भावेश, बादल, मन्नत और आमिर पहुंचे थे। फिनाले टास्क भी काफी चुनौतीपूर्ण था, जिसे जीतने के लिए तीनों फाइनलिस्ट को अपना पसीना बहाना पड़ा। आखिरकार भावेश ने इसमें सफलता हासिल की।

क्या था फिनाले का आखिरी टास्क?

The Society के फिनाले टास्क के तहत हर फाइनलिस्ट को ग्रैंड प्रीमियर के दौरान खिला गई गेम ऑफ 21 को याद करना था। कंटेस्टेंट की टीम के खिलाड़ी जिन तीन पत्तों के साथ गेम ऑफ 21 के तहत शो में आगे पहुंचे थे, उस कंबीनेशन को याद कर पानी से उस कार्ड को निकालकर मिलान करवाना था। पैरों में जंजीर होने के कारण फाइनलिस्ट को इसमें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा।

---विज्ञापन---

मुनव्वर से ली हेल्प

वहीं, मुनव्वर ने भी कहा था कि अगर कोई कंबीनेशन भूल गया है तो वह उसे हिंट दे देंगे, लेकिन उसकी जगह उनके टाइम में प्रति हिंट एक मिनट एड हो जाएगा। भावेश को तीनों कार्ड के लिए मुनव्वर से हेल्प लेनी पड़ी। फिर भी करीब 12 मिनट में उन्होंने टास्क पूरा कर लिया। तीन मिनट प्रति हिंट के लिए एड हुए। इसी टास्क को 16 मिनट में बादल ने और करीब 20 मिनट में मन्नत ने पूरा किया।

---विज्ञापन---

किन बातों के लिए याद रखा जाएगा The Society?

रियलिटी शो The Society के 200 घंटे की जर्नी में काफी बातें ऐसी हुईं, जिस वजह से इस शो को याद रखा जाएगा। टास्क के नाम पर एक कंटेस्टेंट ने गंदा पानी पिया। एक कंटेस्टेंट आनंद ने सिर के सारे बाल हटा दिए। एक कंटेस्टेंट खुशी ने आंख की एक पलक साफ करवा दी। वहीं, उसी ने अपने सीने पर The Society का टैटू भी बनवाया। मन्नत ने आजमा फल्लाह को चेहरे पर तमाचा रसीद किया। वहीं, बाद में इन दोनों को हथकड़ी में देखा गया, दोस्ती होते हुए भी देखा गया। दुश्मन दोस्त बनते देखे गए।

यह भी पढ़ें- इस फ्राइडे रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज… Netflix से लेकर ZEE5 तक मिलेगा मनोरंजन का तगड़ा डोज


Topics:

---विज्ञापन---