TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

नहीं थम रहा Munawar Faruqui का क्रेज, धक्का-मुक्की में गिरे Bigg Boss विनर; वीडियो वायरल

Munawar Faruqui Mobbed Viral Video: मुनव्वर फारूकी का गिरते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है। फैंस की भीड़ में वो बुरी तरह से फंसे हुए नज़र आ रहे हैं।

धक्का-मुक्की में मुनव्वर फारूकी का गिरते हुए वीडियो वायरल
Munawar Faruqui Mobbed Viral Video: मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बिग बॉस 17 का खिताब जीतने के बाद एक अलग ही स्टारडम एन्जॉय कर रहे हैं। जिस तरह से उन्हें फैंस का रिस्पांस मिल रहा है वो किसी बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं लग रहे। जब मुनव्वर  अपनी ट्रॉफी लेकर डोंगरी पहुंचे थे तो उनके आस-पास लोगों का जो जमावड़ा लगा था उससे सबूत मिल गया था कि वो ये शो कैसे और किसके दम पर जीते हैं। कॉमेडियन ने इस शो में फैंस के दिल जीत लिए हैं। भले ही उनसे गलतियां हुई हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने गुनाह कबूल किए हैं और उनकी दिल से माफी मांगी है ये बात फैंस को पसंद आ गई। इसलिए जब वो शो से बाहर आए तो लोगों ने उन्हें अपने सिर पर बिठा लिया है। यह भी पढ़ें: रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में दिखेंगे Abhishek Kumar? फर्स्ट रनरअप ने बताया सच

भीड़ में घिरे मुनव्वर फारूकी

अब लग रहा है यही फैंस मुनव्वर फारूकी के लिए मुसीबत भी बन सकते हैं। दरअसल, जब आपको इतने लोगों का प्यार मिलता है तो इसे संभालकर रखना भी मुश्किल हो जाता है। साथ ही लोगों की दीवानगी कई बार हदें पार कर देती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला जब मुनव्वर फारूकी का क्रेज फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा था और उसका उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें मुनव्वर फारूकी को फैंस ने घेर लिया है। सब लोग उनके साथ फोटो खींचवाने के लिए इतने एक्साइटेड हैं कि मुनव्वर को ही उन्होंने धक्का मार दिया।

जमीन पर गिरते हुए वीडियो वायरल

भीड़ में आप देख सकते हैं कि मुनव्वर को किस तरह से धक्का लगा है और वो बुरी तरह से जमीन पर गिर गए। इस ऐम्बर्रसिंग मोमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें साफ दिख रहा है कि सिक्योरिटी होने के बावजूद कॉमेडियन फैंस की भीड़ से बच नहीं पाए और लोगों की एक्साइटमेंट में वो धड़ाम से जमीन पर जा गिरे। हालांकि, उस दौरान उन्हें यही चिंता थी कि उनके पास खड़ा छोटा बच्चा तो ठीक है न! कहीं उसे चोट तो नहीं आ गई। अब इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों को कॉमेडियन की सेफ्टी को लेकर भी चिंता हो सकती है। तो चलिए देखते हैं बाकी यूजर्स का इस वीडियो पर क्या रिएक्शन है।

फैंस के रिएक्शंस

एक शख्स ने मजाक में लिखा, 'डोंगरी का Srk।' एक यूज़र बोला, 'ऐसे भी ये गिरा हुआ इंसान पहले से ही है।' एक ने ट्रोल करते हुए कहा, 'Or और कितना गिरोगे मुन्ना?' एक फैन ने सलाह दी, 'मुनव्वर बॉडीगार्ड रख लो अब।' किसी ने लिखा, 'डोंगरी का छापरी।' एक फैन कहता है, 'मुनव्वर को बाउंसर किराए पर लेने चाहिए, अपनी पॉपुलैरिटी को कम आंक रहे हैं।' एक ने लिखा है, 'वह सभी का सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने अन्य सितारों के विपरीत जीवन में यह सब देखा है.. वह एक बच्चे को बचाने के लिए गिर पड़े मैंने पूरे वीडियो में देखा।' एक शख्स कहता है, 'बंदा गरीबी से ऊपर आया है उनके लिए सम्मान है।' तो एक ने मजाक उड़ाते हुए कह दिया, 'इसका डाउनफॉल ऐसे ही लिखा है।'


Topics:

---विज्ञापन---