प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग, रोमांचक फिल्मी कहानी में बदली Munawar, Nazila और Ayesha की जिंदगी
'बिग बॉस 17' में खुली मुनव्वर की पर्सनल लाइफ की किताब।
फोटो आभार- सोशल मीडिया
Bigg Boss 17: टेलीविजन का कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में हर रोज कुछ ना कुछ मसाला मिल ही जाता है। अब शो में मुनव्वर फारुकी ने नाजिला के बारे में बात की। इतना ही नहीं बल्कि मुनव्वर ने नाजिला पर धोखाधड़ी और ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।
इतना ही नहीं बल्कि इस बीच आयशा ने भी मुनव्वर को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया, जिससे सब हैरान है। हालांकि अब इस पर नाजिला सिताशी ने भी रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला...
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस का छलका दर्द, कैसे 90 की स्टार एक्ट्रेस के मैगजीन कवर से इनफ्लुएंस हो गईं थी वो?
नाजिला ने मुझे धोखा दिया- मुनव्वर
दरअसल, हाल ही में मुनव्वर फारुकी ने शो में नाजिला के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि नाजिला ने मुझे धोखा दिया है। इतना ही नहीं बल्कि उसने मुझे ब्लैकमेल भी किया। मुनव्वर ने आगे कहा कि वो मेरे बच्चे को पसंद नहीं करती है और वो नहीं चाहती कि उसके साथ रहूं। वहीं, अब नेटिजन्स चाहते हैं कि नाजिला 'वीकेंड का वार' में आएं और इन सबको क्लियर करें। हालांकि, अब इस पर नाजिला ने रिएक्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
[caption id="attachment_532328" align="alignnone" ] नाजिला ने किया पोस्ट[/caption]
आपको शर्म आनी चाहिए- नाजिला
नाजिला ने अपने पोस्ट में लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए कि खुद को बचाने के लिए आप झूठ बोलते हैं। बता दें कि इन सबके बीच आयशा ने भी मुनव्वर पर आरोप लगाया और कहा कि मुनव्वर ने नाजिला को शादी के लिए प्रपोज किया और उस टाइम तक उनका तलाक भी नहीं हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि आयशा ने मुनव्वर की बारे में कई और भी बातें शेयर की।
'बिग बॉस' में घर के किसी सदस्य की पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं होती कोई बात
कुल मिलाकर इन दिनों 'बिग बॉस 17' के घर का माहौल बहुत ही गर्म है। हर रोज कुछ ऐसा हो रहा है, जो शो के घर में गर्मी बढ़ा रहा है। हालांकि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब 'बिग बॉस' के किसी सीजन में घर के किसी सदस्य की पर्सनल लाइफ के बारे में इतनी ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि शो का नियम है कि घर के किसी भी सदस्य की पर्सनल लाइफ के बारे में शो में बात नहीं की जाएगी। अब मुनव्वर की पर्सनल लाइफ के बारे में इतनी चर्चा करके 'बिग बॉस' ने खुद ही इस नियम को तोड़ दिया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.