---विज्ञापन---

Munawar Faruqui या Ankita Lokhande नहीं, 5 कारण बताते हैं ये होंगी Bigg Boss 17 की विनर?

Bigg Boss 17 Winner: टेलीविजन के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' के विनर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 27, 2024 08:14
Share :
Bigg Boss 17 Winner
बिग बॉस के घर में एक छुपा रुस्तम है। फोटो आभार- सोशल मीडिया

Bigg Boss 17 Winner: टेलीविजन के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले में अब बस कुछ ही वक्त रह गया है। ऐसे में फैंस को विनर का नाम जानने की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

हालांकि अगर शो के विनर की बात की जाए तो यूजर्स और दर्शक कयास लगा रहे हैं कि इस बार शो का विनर या तो मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे या फिर अभिषेक कुमार हो सकते हैं, लेकिन इनके अलावा कोई और भी है, जो ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी उठा सकता है। आइए जानते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्या सच में प्रेगनेंट हैं Yami Gautam? पति के साथ स्पॉट हुई तस्वीर में पेट छुपाती नजर आईं एक्ट्रेस

कौन होगा शो का विनर?

दरअसल, शो के विनर को लेकर लगातार अंकिता, मुनव्वर और अभिषेक का नाम सामने आ रहा है, लेकिन इस बार के सीजन की विनर मनारा चोपड़ा भी हो सकती हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा क्योंकि भले ही वह शो की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट रही हो, लेकिन वो अपनी रियलिटी को हमेशा स्वीकार करती हैं और मानती हैं कि वो क्या है। इसके अलावा और भी कारण हैं, जिसकी वजह से वो शो की विनर बन सकती है।

https://twitter.com/browngirlll_/status/1749343510463959542

कैमरे के सामने नहीं डरती

भले ही मनारा शो की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हो, लेकिन अगर उन्हें रोना भी होता है, तो वो बाकि लोगों की तरह नहीं करती और जो उन्हें फील होता है, उसे साफ जाहिर करती हैं। आज वो दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं।

https://twitter.com/browngirlll_/status/1748046261276835851

अपनी लड़ाई खुद लड़ी

ये तो सभी जानते हैं कि शो में मुनव्वर ने मनारा की खूब मदद की है, लेकिन जैसे ही घर में आयशा आई तो मनारा अकेली रह गई और उन्होंने खुद ही अपनी लड़ाई को जारी रखा और आगे बढ़ती गई।

कोई गेम नहीं खेला

शो के घर में बने रहने के लिए कई कंटेस्टेंट ने तरह-तरह के फंडे अपनाए, लेकिन मनारा ने कभी किसी भी चीज का सहारा लिए बिना गेम खेला और अपना संघर्ष जारी रखा। मनारा ने बेहद शानदार तरीके से अपना गेम खेला।

कभी नहीं की चुगली

शो में भले ही मनारा ने अपने दोस्तों का दिल दुखाया हो, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने दोस्तों की चुगली नहीं की और हमेशा उनके साथ खड़ी रही। शो में भले ही मुनव्वर ने मनारा का साथ छोड़ा, लेकिन उन्होंने फिर भी मुनव्वर का साथ दिया और गेम खेला।

हर किसी को शो के विनर का इंतजार

इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए यूजर्स का कहना है कि मनारा शो की विनर हो सकती हैं। पहले भी आखिरी कड़ी में गेम बदला है और इस बार भी ऐसा हो सकता है। मनारा शो की विनर बनने की हकदार है, हालांकि अब वक्त ही बताएगा कि ‘बिग बॉस 17’ को विनर कौन होगा?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 27, 2024 08:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें