TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Munawar Farooqui के सामने मां ने तोड़ा था दम, Bigg Boss विनर को आज भी इस बात का मलाल

Munawar Farooqui: बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी मां की मौत के बारे में बात की है। इस मौके पर वो फूट-फूटकर रो पड़े हैं।

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) हो नाम है जो अक्सर लाइम लाइट में बना रहता है। 'बिग बॉस 17 ' (Bigg Boss 17 Winner) के विनर रह चुके फारूकी की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही है। स्टैंड अप कॉमेडियन ने एक शो में अपनी मां के बारे में शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा था उनकी मां ने उनकी आंखों के सामने दम तोड़ा। उन्हें एक बात का हमेशा मलाल है जिसे याद कर मुनव्वर रो पड़े। आइए जान लेते हैं कि वो कौन सा ट्रैजिक मूवमेंट था जिसने न सिर्फ मुनव्वर की आंखों में बल्कि वहां मौजूद सभी की आंखों में आंसू ला दिए।

दादी ने बताया मां को कुछ हो गया

मुनव्वर फारूकी ने एक शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और बताया कि एक दिन सुबह 7 बजे मेरी दादी ने मुझे उठाया और बताया कि तेरी मां को कुछ हो गया है, और मैं दौड़कर अस्पताल पहुंचा। वहां पर भीड़ थी, और मेरी मां को इमरजेंसी वार्ड में लेकर जा रहे थे। मैंने पूछा उन्हें क्या हुआ है तो वो बोले कि उनके पेट में दर्द हो रहा था। मैं डरा हुआ था, जब उन्हें बाहर लेकर आए तो मुझे पता चला की मेरी मां की मौत हो गई। यह भी पढ़ें: बेघर हुईं Alice Kaushik का शॉकिंग खुलासा, इस कंटेस्टेंट की खोली पोल

मां पर इस बात का था प्रेशर

मुनव्वर फारूकी ने बताया कि उनकी मां की मौत ने उन्हें तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरी लाइफ अपनी मां को मार खाते हुए देखा, उन्हें काम करते हुए देखा। स्टैंड अप कॉमेडियन ने बताया कि उनकी मां पर एक प्रेसर था एक टेंशन थी कि उन्होंने जो 3500 का कर्जा लिया था उसे कैसे चुकाएं। जिससे कर्ज लिया था वो दरवाजे पर आकर चिल्लाता था और पैसे मांगता था।

मुनव्वर को आज भी इस बात का मलाल

मुनव्वर ने बताया कि उन्हें इस बात का मलाल है कि वो उस दिन अपनी मां के साथ क्यों नहीं थे। वो बोले कि आज भी मुझे वो चीज छोड़ नहीं पा रही है कि मैं वहां सोया क्यों नहीं, मेरे पास 3500 क्यों नहीं थे। मैं पहले अस्पताल क्यों नहीं पहुंचा। अपनी मां के बारे में बात करते हुए मुनव्वर फूट-फूटकर रोने लगे। वो बोले आज अगर मैं इतना पैसा कमा रहा हूं तो उसका क्या फायदा हो रहा है। उनकी बात सुन वहां मौजूद सभी लोग रोने लगे। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 ‘आस्तीन के सांप’, जिनके चेहरे सलमान-हिना ने किए बेनकाब


Topics:

---विज्ञापन---