---विज्ञापन---

26/11 का दर्दनाक मंजर दिखाने के बाद Mumbai Diaries Season 2 का एलान, जल्द रिलीज होगा सीरीज का दूसरा पार्ट

Mumbai Diaries Season 2: 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर कई फिल्में और सीरीज बनाई जा चुकी हैं, जो कि लोगों को बहुत पसंद आई हैं। इनमें ‘द अटैक ऑफ 26/11’, देव पटेल और अनुपम खेर की ‘होटल मुंबई’, कबीर सिंह की ‘वन लेस गॉड’ से लेकर वेब सीरीज ‘स्टे ऑफ […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Sep 25, 2023 14:04
Share :
Mumbai Diaries Season 2
image credit: X (Twitter)

Mumbai Diaries Season 2: 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर कई फिल्में और सीरीज बनाई जा चुकी हैं, जो कि लोगों को बहुत पसंद आई हैं। इनमें ‘द अटैक ऑफ 26/11’, देव पटेल और अनुपम खेर की ‘होटल मुंबई’, कबीर सिंह की ‘वन लेस गॉड’ से लेकर वेब सीरीज ‘स्टे ऑफ सीज: 26/11’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में हूबहू उसी तरीके से उन घटनाओं को दिखाया गया है जैसा कि उस दिन हुआ था। लेकिन साल 2021 में आई वेब सीरीज मुंबई डायरीज में इस घटना को डॉक्टरों की नजर से दिखाया गया था। यह सीरीज लोगों को बहुत पसंद आई थी। अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाला है।

यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra ने अपनी शादी के दुपट्टे पर लिखवाया कुछ खास, पढ़कर पति Raghav Chadha को फिर हो जाएगा प्यार

---विज्ञापन---

क्या है पोस्टर में

प्राइम वीडियोज ने मुंबई डायरीज 26/11 पार्ट 2 के पोस्टर जारी किए हैं। इन पोस्टर में ये सितारे पानी के अंदर नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है ,’मुंबई डायरीज जल्द आ रहा है नया सीजन।’ बता दें कि निखिल आडवाणी की वेब सीरीज के पहले सीजन में आतंकी हमलों में घायल हुए लोगों की व्यथा कथा को मजबूती के साथ पेश किया गया है। इसमें उन घटनाओं का जिक्र किया गया है, जब एक सरकारी अस्पताल में आतंकियों की गोलियों से घायल लोगों की बॉडी आनी शुरू होती है। इसमें डॉक्टर्स के साथ-साथ मुंबई शहर के अन्य लोग भारी संकट से निपटने में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हैं।

---विज्ञापन---

ये सितारे आएंगे नजर

मुंबई डायरीज का निर्माण एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा किया गया है। वहीं दूसरे सीजन में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी दोबारा नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में एक सरकारी अस्पताल में घटित घटनाओं का एक लेखा-जोखा है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Sep 25, 2023 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें