TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Roadies XX: क्या एल्विश यादव पर प्रिंस नरूला ने किया पर्सनल अटैक? आपस में भिड़े गैंग लीडर्स

MTV Roadies XX: एमटीवी रोडीज XX डबल क्रॉस के पिछले एपिसोड में नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती के बीच बहस हुई थी। अब प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच में बहस देखने को मिली है।

MTV Roadies XX. File Photo
MTV Roadies XX: एमटीवी 'रोडीज' अपने 20वें सीजन के साथ लौट आया है। इसी के साथ कंटेस्टेंट्स और गैंग लीडर्स के बीच बहसबाजी देखने को मिलनी शुरू हो गई है। हालिया एपिसोड में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच तीखी बहस बाजी देखने को मिली। एक कंटेस्टेंट के चलते प्रिंस ने एल्विश पर पर्सनल अटैक किया। यही नहीं सांप के जहर वाले मामले को लेकर 'राव साहब' पर तंज भी कसा। आइए जानते हैं कि पूरा मामला कहां से शुरू हुआ...

एल्विश को क्यों आया गुस्सा?

'रोडीज XX डबल क्रॉस' के हालिया एपिसोड में गैंग लीडर्स प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच बहस बाजी शुरू हो जाती है। दोनों के बीच झगड़ा तब शुरू होता है, जब एक कंटेस्टेंट कहता है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव के फैंस उनके नाम पर झगड़ा करना शुरू कर देते हैं। ये सुनते ही एल्विश कहते हैं, 'मेरे नाम पर कौन बहस करता है? एक दिखा दे।'

प्रिंस और एल्विश में बहस

एल्विश यादव की बात सुनते ही प्रिंस नरूला कहते हैं, 'यहां पर कोई भी तूफान नहीं है।' बस इसी बात को लेकर एल्विश और प्रिंस के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है। इसके बाद जब दोनों गेम स्ट्रैटजी प्लान कर रहे होते हैं, तब कंटेस्टेंट को अपनी टीम में लेने के लिए एल्विश पीछे नहीं हटते। ये देखकर प्रिंस को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं कि 'मैं बहुत खराब इंसान हूं।' यह भी पढ़ें: Roadies XX: पृथ्वीर सिंह कौन? जिसने ठुकराया रणविजय का टास्क, प्रिंस से भी पंगा

प्रिंस ने किया पर्सनल अटैक?

मेकर्स की तरफ से शेयर किए गए प्रोमो में प्रिंस नरूला सांपों को लेकर एल्विश यादव पर तंज भी कसते नजर आए। प्रिंस कहते हैं कि एल्विश को सांपों से डर लगता है। दोनों के बीच की बहस काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

पहले भी गैंग लीडर के बीच हुए झगड़े

बता दें कि 'रोडीज' में गैंग लीडर के बीच झगड़े होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले सीजन में प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के बीच में काफी बहस हो गई थी। उनकी बहस सिर्फ शो तक सीमित नहीं रही थी बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका झगड़ा देखने को मिला था। गौरतलब है कि 'रोडीज XX डबल क्रॉस' हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे से MTV इंडिया और जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट किया जाता है।


Topics:

---विज्ञापन---