---विज्ञापन---

क्या M.S. Dhoni जैसी है Mr. and Mrs. Mahi की कहानी? फिल्म देखने से पहले जानें स्टोरी

Mr. and Mrs. Mahi: सिनेमाघरों में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की एंट्री हो चुकी है। फिल्म की कहानी जानने को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। अगर आपको भी इस फिल्म की कहानी जाननी है, तो ये ऑर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 31, 2024 11:11
Share :
Mr. and Mrs. Mahi
Mr. and Mrs. Mahi

Mr. and Mrs. Mahi: आज यानी 31 मई को सिनेमाघरों में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले इसको लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था। जान्हवी और राजकुमार ने फिल्म का प्रमोशन भी बेहद अच्छे से किया है, जिससे लोगों में इसके एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई थी। हालांकि अब लोगों के मन में सवाल है कि फिल्म तो रिलीज हो गई है, लेकिन इसकी कहानी है। वैसे तो ट्रेलर को देखकर साफ समझ में आ रहा था कि फिल्म की कहानी क्रिकेटर की लाइफ से जुड़ी है, लेकिन अगर आप भी फिल्म देखने से पहले अगर इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं….

क्या है फिल्म की कहानी?

हालिया रिलीज फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी कुछ-कुछ ‘एमएस धोनी’ जैसी ही है। जी हां, एमएस धोनी में धोनी का स्ट्रगल दिखाया गया था, तो ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में ‘माही’ यानी महेन्द्र और महिमा की कहानी दिखाई गई है। दरअसल, फिल्म में महेन्द्र (राजकुमार राव) बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं और इसके लिए वो जी तोड़ मेहनत करते हैं। हालांकि पूरी मेहनत करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती और धोनी की तरह ही आखिरी में महेन्द्र के पिताजी उन्हें अपने साथ काम पर लगा लेते हैं और महेन्द्र का सपना, सपना ही रह जाता है।

---विज्ञापन---

डॉक्टर से खिलाड़ी बनने तक का सफर

हालांकि कुछ दिन बाद महेन्द्र की शादी होती है और उनकी लाइफ में होती है महिमा की एंट्री, जो महेन्द्र की लाइफ को पूरी तरह से बदल देती हैं। पेशे से महिमा एक डॉक्टर होती है, लेकिन फिल्म के आखिरी में वो बतौर खिलाड़ी माही के नाम से सामने आती हैं, तो भई एक डॉक्टर कैसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होती है, इसके लिए तो आपका फिल्म देखना बनता है। जी हां, इसके लिए आप फिल्म देख सकते हैं। हालांकि फिल्म के कुछ सीन ऐसे हैं, जो आपको बोर कर सकते हैं। वैसे तो कहानी में कुछ खास दम नहीं है, लेकिन अगर आपके पास कुछ नया देखने के लिए नहीं है, तो माही की इस स्ट्रगल स्टोरी को आप देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

पति ने बढ़ाया पत्नि का हौसला

अब आप सोच रहे होंगे कि इस कहानी में ऐसा क्या है, जो क्रिकेट की कहानी फिर से पर्दे पर दिखाई गई है, तो भई ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसमें कुछ ऐसा नया नहीं है। ये सब पहले ही एमएस धोनी में दिखाया जा चुका है। हां, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में आपको एक सपोर्टिव हसबैंड देखने को जरूर मिलेगा, जो अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी पत्नि का हौसला बढ़ाता है और अपने साथ-साथ उसे भी स्टार बना देता है।

यह भी पढ़ें- मशहूर एक्टर ने स्टेज पर एक्ट्रेस को दिया धक्का, अब अभिनेत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 31, 2024 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें