TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

कुर्सी की पेटी बांध लो, इस हफ्ते सिनेमाघरों में उड़ान भरने वाली हैं Kangana की Tejas समेत ये पांच फिल्में

Movie Release This Week: गणपत के कलेक्शन का सफर और कठिन बनाने एकसाथ थिएटर्स में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। तो चलिए इनके बारे में आपको बताते हैं।

image credit: social media
Movie Release This Week: अक्टूबर के तीनों हफ्ते में दर्शकों को सिनेमाघरों में भरपूर मनोरंजन मिला है। पिछले हफ्ते थिएटर्स में लियो ने धमाल मचाया है। वहीं गणपत की कमाई पर लगाम कसती नजर आ रही है। कमाई के लिहाज से यह हफ्ता ठीक-ठाक रहा है। गणपत जहां कमाई नहीं कर पा रही है, वहीं इसके कलेक्शन का सफर और कठिन बनाने एकसाथ थिएटर्स में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। तो चलिए इनके बारे में आपको बताते हैं-   यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देने वाली इन Horror Movies की सच्ची हैं कहानियां, सुनकर कांप जाएगी रूह   तेजस इस हफ्ते कंगना रणौत की तेजस सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म में कंगना ने फाइटर पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। सजनी शिंदे का वायरल वीडियो यह फिल्म भी 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में निम्रत कौर और राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। 12वीं फेल फिल्म 12वीं फेल की कहानी मुंबई में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार शर्मा की कहानी है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी , मेधा शंकर , अंशुमान पुष्कर , अनंत जोशी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। यह फिल्म भी 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। मंडली अभिषेक दुहन, आंचल मुंजाल की फिल्म मंडली 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। प्यारी तारावली द ट्रू स्टोरी डॉली तोमर स्टारर फिल्म प्यारी तारावली द ट्रू स्टोरी एक कॉमेडी फिल्म है, जो कि 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।


Topics:

---विज्ञापन---