Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 के कौन से 5 कंटेस्टेंट्स Google पर हो रहे सर्च? टॉप पर वो जिसे वार्निंग दे चुके होस्ट

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के 5 कंटेस्टेंट्स गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं। सबसे ज्यादा किसके बारे में लोग जानने के लिए उत्सुक हैं? चलिए जानते हैं। साथ ही ये भी पता करते हैं कि कौन किस पोजीशन पर है?

गूगल पर छाए 'बिग बॉस 19' के ये कंटेस्टेंट्स। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' से फैंस कुछ इस कदर जुड़ चुके हैं कि वो न सिर्फ शो में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, बल्कि उन कंटेस्टेंट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। ऐसे में गूगल पर 'बिग बॉस 19' के कई कंटेस्टेंट्स के बारे में सर्च किया जा रहा है। अब गूगल सर्च में 'बिग बॉस 19' कौन-से 5 कंटेस्टेंट्स टॉप पर हैं? वो रिवील हो चुका है। दूसरी हफ्ते में किसे लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है, उसे लेकर खुलासा हो चुका है। इंडिया में कौन बाजी मार रहा है और पूरी दुनिया में कौन आगे है? चलिए जानते हैं।

गूगल पर BB19 जा कौन-सा कंटेस्टेंट टॉप पर?

अगर वर्ल्डवाइड देखा जाए तो टॉप पर यानी नंबर 1 की पोजीशन पर सिंगर अमाल मलिक हैं। आपको बता दें, इसी हफ्ते सलमान खान ने अमाल को वार्निंग दी है कि वो शो में सिर्फ सोते हुए नजर आ रहे हैं। वो किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करते। अमाल बस वन लाइनर्स मारकर निकल जाते हैं। हालांकि, फैंस को अमाल के वन लाइनर्स ही पसंद आ रहे हैं। वो ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, फिर भी गूगल पर उन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। उनके बाद दूसरे नंबर पर एक्ट्रेस अशनूर कौर हैं। अशनूर बेहद डिसेंट तरीके से गेम खेल रही हैं।

---विज्ञापन---

तान्या मित्तल को मिली कौन-सी पोजीशन?

इस लिस्ट में तीसरा नाम अभिषेक बजाज का है। अभिषेक इस हफ्ते एक बड़े विवाद में फंस गए थे। टास्क में उन्होंने टेबल की जगह फरहाना भट्ट को उठा लिया था और इसके बाद उन पर संगीन आरोप लगे थे। घर में अभिषेक को जितना घेरा गया, बाहर उन्हें उतना ही सपोर्ट हासिल हुआ है। बसीर अली इसी हफ्ते कप्तान बने हैं और उनका शो में फरहाना के साथ लव एंगल भी शुरू हो गया है। इसी कारण लोग उन्हें काफी सर्च कर रहे हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर तान्या मित्तल हैं, जो टॉक ऑफ डी टाउन बनी हुई हैं। उनका घर कैसा दिखता है, उनकी नेट वर्थ क्या है? और तान्या मित्तल के बॉयफ्रेंड कौन हैं? इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा सर्च कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मां ने नहीं सिखाया…’, Bigg Boss 19 में Tanya Mittal की मां पर कुनिका का अटैक, नॉमिनेशन टास्क में पार की हदें

इंडिया में भी अमाल मलिक ने मचाया धमाल

आपको बता दें, इंडिया में भी इन्हीं पांचों कंटेस्टेंट्स को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। हालांकि, इनकी इंडिया में रैंकिंग अलग-अलग है। इंडिया में पहले अमाल मालिक फिर अभिषेक बजाज, बसीर अली, अशनूर कौर और आखिर में तान्या मित्तल हैं। इन सभी कंटेस्टेंट्स ने गेम में मजबूत पकड़ बना रखी है। इन्हें लेकर जितनी चर्चा हो रही है, लगता है ये पांचों शो में काफी आगे तक जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---