आज के कई फिल्म मेकर अब भी फिल्मों के लिए बड़े सेट बना रहे हैं कभी शूटिंग के लिए दूर-दूर जाने से बचने के लिए और कभी इसलिए क्योंकि कुछ चीजें VFX से उतनी असली नहीं लगतीं। आने वाली एक फिल्म के लिए तो पूरे शहर जैसा एक सेट बनाया गया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है, जो अब तक किसी भी भारतीय फिल्म के सेट के लिए सबसे ज्यादा मानी जा रही है।
भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा सेट
फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली इस वक्त अपनी अगली पैन-इंडिया फिल्म बना रहे हैं, जिसमें महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं। फिलहाल इस फिल्म का नाम SSMB29 रखा गया है। ये एक फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसकी कहानी का एक हिस्सा वाराणसी में है, लेकिन वाराणसी में शूटिंग करना काफी मुश्किल होता, इसलिए राजामौली ने हैदराबाद में ही काशी यानी वाराणसी जैसा पूरा शहर बनवा दिया है, जिसमें घाट और मंदिर जैसी सारी चीजें शामिल हैं। इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरों में ये सेट काफी शानदार दिख रहा है। बताया जा रहा है कि इस सेट को बनाने में ₹50 करोड़ खर्च हुए हैं, जो अब तक किसी एक सेट पर सबसे ज्यादा खर्च है।
कई सालों तक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जाती रही। इस फिल्म पर इतना खर्च सिर्फ इसकी शानदार लोकेशंस और सेट्स की वजह से हुआ था। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि पूरी फिल्म का बजट ही ₹50 करोड़ से कम था।
भारत के कुछ और महंगे फिल्म सेट्स
एक और बड़ी तेलुगू फिल्म 'द राजा साब' के लिए भी एक भव्य सेट बनाया गया है, जिसे मेकर्स ‘दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर सेट’ कह रहे हैं। ये सेट 38,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसे तैयार करने में 6 महीने लगे। हालांकि इसकी कीमत अब तक बताई नहीं गई है। 2002 में बनी फिल्म 'देवदास' में चंद्रमुखी का कोठा बनाने में ₹12 करोड़ खर्च हुए थे। इसके अलावा 'बाजीराव मस्तानी', 'हीरामंडी', 'बाहुबली', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' जैसी फिल्मों ने भी अपने सबसे बड़े सेट्स पर ₹15-20 करोड़ तक खर्च किए।
ये भी पढ़ें- ‘कंतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग के दौरान नाव पलटने की खबर से मेकर्स ने किया इनकार, बोले- ‘कोई हादसा नहीं हुआ’