---विज्ञापन---

Monica O My Darling Trailer: हुमा, राधिका और राजकुमार की तिगड़ी लेकर आ रही है डार्क कॉमेडी

मुंबई: राजुकमार राव (Rajkumar Rao), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) स्टारर फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ (Monica O My Darling Trailer) का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है। वासन बाला द्वारा निर्देशित इस डार्क कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया। ट्रेलर के मुताबिक फिल्म प्यार, विश्वासघात, ब्लैकमेल […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 1, 2022 11:31
Share :
Monica O My Darling Trailer: हुमा, राधिका और राजकुमार की तिगड़ी लेकर आ रही है डार्क कॉमेडी
Monica O My Darling Trailer: हुमा, राधिका और राजकुमार की तिगड़ी लेकर आ रही है डार्क कॉमेडी

मुंबई: राजुकमार राव (Rajkumar Rao), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) स्टारर फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ (Monica O My Darling Trailer) का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

वासन बाला द्वारा निर्देशित इस डार्क कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया। ट्रेलर के मुताबिक फिल्म प्यार, विश्वासघात, ब्लैकमेल और एक हत्या की साजिश से संबंधित है। 2 मिनट का ट्रेलर फैंस को काफी प्रभावित कर रहा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Aishwarya Rai Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय के जीवन की 10 अनसुनी बातें, जिनके बारे में आप पहली बार जानेंगे

ट्रेलर की शुरुआत फिल्म के टाइटल कैरेक्टर – मिस मोनिका (एक जिंदादिल हुमा कुरैशी) के रेट्रो-स्टाइल किरदार के साथ होती है। इसके बाद राजकुमार राव अस्थायी रूप से उनके पास जाते हैं क्योंकि बाहर पुलिस उसका इंतजार कर रही है। ट्रेलर देखकर पता लग रहा है कि हुमा उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं।

---विज्ञापन---

जबकि राजकुमार उनपर धोखा देने का आरोप लगाते हुए पूछते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। फिल्म में सिकंदर खेर और भगवती पेरुमल राजकुमार को बताते हैं कि मोनिका उन्हें भी ब्लैकमेल कर रही है। इसके बाद ये सभी तय करते हैं कि इन सबसे बचने के लिए हत्या ही एकमात्र रास्ता है।

अभी पढ़ें Priyanka Chopra के चेहरे पर दिखी भारत लौटने की खुशी, एयरपोर्ट पर लगा पैप्स का हुजूम

इसके बाद शुरु होता है असली खेल। ये केस जाता है राधिका आप्टे के पास जो फिल्म में एसीपी नायडू की भूमिका निभाती है। वासन बाला द्वारा निर्देशित फिल्म में सुकांत गोयल, आकांक्षा रंजन कपूर और ज़ैन मैरी भी हैं। ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ थिएटर्स के बजाय नेटफ्लिक्स पर 11 नवंबर से स्ट्रीम होगी।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 31, 2022 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें