TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Mithun Chakraborty को पाकिस्तानी से धमकी, Salman-Shahrukh के बाद एक और एक्टर निशाने पर

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता को धमकी मिली है। जी हां, सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब मिथुन के लिए धमकी भरा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के आते ही इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई।

Mithun Chakraborty
Mithun Chakraborty: हाल ही में सलमान खान और शाहरुख खान को धमकी मिली थी, जिसकी बाद पुलिस ने एक्शन लिया। वहीं, अब बॉलीवुड एक्टर और कोलकाता से  बीजेपी नेता को मिथुन चक्रवर्ती को सरेआम धमकाया गया है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन ने मिथुन को धमकी दी है। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि आप माफी मांग लो।

पाकिस्तानी डॉन ने दी धमकी

दरअसल, दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन ने वीडियो जारी कर मिथुन को सरेआम धमकी दी है। इस वीडियो में शहजाद ने कहा कि आप 10-15 दिन में अपना एक वीडियो जारी करो और माफी मांग लो। आपका माफी मांगना ही बेहतर है और आपका माफी मांगना बनता भी है। मिथुन के बयान पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी भड़का हुआ है और अब उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

क्या है मामला? 

गौरतलब है कि बीते महीने मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर 24 परगना जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया था और इसके बाद ही सारा बवाल हुआ। दरअसल, इसके बाद मिथुन पर एफआईआर भी हुई। इसके साथ ही अगर इस भाषण की बात करें तो कथित तौर पर उन्होंने कहा कि आज मैं एक एक्टर नहीं बल्कि 60 के दशक के मिथुन चक्रवर्ती के रूप में बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति के दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं क्योंकि मैंने खून की राजनीति की है।

मिथुन का बयान चर्चा में

कथित तौर पर मिथुन ने आगे कहा कि मुझे पता है कि मेरे क्या करने से क्या हो सकता है। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बोला भी है कि इसके लिए जो भो होगा वो सब करेंगे। यहां पर एक नेता ने कहा था कि हिदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे, पर मुझे लगा की सीएम कुछ कहेंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और मैं अब कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में गाड़ दूंगा।

एक्टर ने नहीं किया रिएक्ट

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही हैं। सलमान के बाद हाल ही में शाहरुख खान को भी धमकी मिली और अब इस कड़ी में मिथुन का नाम भी जुड़ गया है। हालांकि अब इसमें आगे क्या होगा कि ये तो वक्त के साथ पता लगेगा क्योंकि इस पर अभी तक मिथुन ने कोई रिएक्ट नहीं किया है। यह भी पढ़ें- Nimrat Kaur Latest Video: फ्रेंडशिप पर निमृत कौर ने तोड़ी चुप्पी, इशारा अभिषेक की ओर तो नहीं?


Topics:

---विज्ञापन---