TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Metro In Dino में कौन है सबसे महंगा और सबसे सस्ता स्टार? सैलरी को लेकर हुआ खुलासा

Metro In Dino Star Cast Fees: 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज से पहले जान लेते हैं कि कौन इस फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहा है? सबसे कम फीस चार्ज करने वाले एक्टर का नाम जानकर आप चौंक जाएंगे।

फिल्म की स्टार कास्ट की फीस जानकर होगी हैरानी। (Photo Credit- Instagram)
Metro In Dino Star Cast Fees: 'लाइफ इन ए मेट्रो' की सीक्वल 'मेट्रो इन दिनों' रिलीज के लिए तैयार है। 4 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। इस मल्टी स्टारर फिल्म के प्रोडक्शन में करीब 85 करोड़ रुपये लगे हैं। अब जब फिल्म पर मेकर्स ने इतना पैसा लगाया है, तो स्टार कास्ट ने भी अच्छी खासी फीस वसूली होगी। अब जब इस फिल्म में इतने सारे स्टार्स हैं, तो फीस को लेकर भी कम्पटीशन तगड़ा रहा होगा। तो चलिए जानते हैं कि 'मेट्रो इन दिनों' में सबसे ज्यादा फीस किसे मिली है? और सबसे कम फीस में किसने काम किया है?

'मेट्रो इन दिनों' का हाईएस्ट पेड एक्टर रिवील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के हाईएस्ट पेड एक्टर आदित्य रॉय कपूर हैं। आदित्य अपनी हर फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। ऐसे में इस फिल्म से भी उन्होंने लगभग इतनी ही फीस ली होगी। हालांकि, अभी तक किसी की भी ऑफिशियल फीस सामने नहीं आई है। उनके बाद सबसे ज्यादा फीस जिसने वसूली है, वो अनुपम खेर हैं। अनुपम खेर इस फिल्म के सबसे ज्यादा एक्सपीरियंसड और सीनियर एक्टर हैं। बताया जा रहा है कि उनकी फीस 3 से 5 करोड़ के बीच है। इसके बाद लिस्ट में अगला नंबर पंकज त्रिपाठी का है।

पंकज त्रिपाठी निकले सारा अली खान से आगे

पंकज त्रिपाठी ने 'मिर्जापुर' में कालीन भैया का रोल निभाकर बॉलीवुड पर ऐसी धाक जमाई है कि वो फीस के मामले में फिल्म की लीड एक्ट्रेस से भी ज्यादा पैसे ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज त्रिपाठी को इस फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए की फीस चुकाई गई है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जो लीड एक्ट्रेस हैं, उन्होंने फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांस करने के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यह भी पढ़ें: ‘उर्फी जावेद डम्ब, साइकोटिक और अटेंशन की भूखी…’, Apoorva Mukhija ने The Traitors के बाद भी निभाई दुश्मनी

नीना गुप्ता और अली फजल की फीस जानकर लगेगा शॉक

फातिमा सना शेख ने भी इस फिल्म के लिए 1 करोड़ के आसपास की फीस ली है। कोंकणा सेन शर्मा को 75 लाख से 1 करोड़ के बीच का भुगतान किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स तो ये भी बताती हैं कि नीना गुप्ता जैसी दिग्गज एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए महज 4 से 5 लाख ले रही हैं। उनके अलावा अली फजल कोई भी फिल्म करने के लिए 25 से 30 लाख ही चार्ज करते हैं। यानी नीना गुप्ता मेट्रो इन दिनों की सबसे कम फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं।


Topics:

---विज्ञापन---