---विज्ञापन---

Met Gala 2024 के लिए इंस्पिरेशन बनीं Urfi Javed, यूजर्स बोले- उर्फी ये सब करके छोड़ चुकी

Urfi Javed, Met Gala 2024: दुनिया के सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2024 में उर्फी जावेद के लुक्स छाए हुए हैं। जी हां, उर्फी के लुक्स खूब चर्चा में बने हुए हैं और अब तो ऐसा लगता है कि लोगों ने फैशन दीवा को फॉलो करना भी शुरू कर दिया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 7, 2024 15:50
Share :
Met Gala 2024
Met Gala 2024

Urfi Javed, Met Gala 2024: दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2024 सुर्खियों में छाया हुआ है। इस इवेंट में स्टार्स अपने फैशन से सुर्खियों बटोरते हैं, लेकिन इस बार के इवेंट में तो कुछ अलग ही देखने के मिल रहा है। मेट गाला 2024 में स्टार्स ने उर्फी जावेद के लुक्स को चुराया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, अब भई फैशन के मामले में उर्फी जावेद कहां पीछे रहती हैं, तो लोग उनको फॉलो करें ये भी एक दिन होना ही था।

उर्फी के फैशन का मेट गाला पर जलवा

दरअसल, सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है कि कि मेट गाला के रेड कार्पेट पर उर्फी के फैशन का चुराया गया है। मेट गाला 2024 में इंडियन एंटरप्रेन्योर मोना पटेल की मैकेनिकल बटरफ्लाई ड्रेस ने लोगों का ध्यान खींचा, जैसे ही इस पर इंडियन यूजर्स की नजर पड़ी तो लोगों ने कहा कि अरे ये तो उर्फी से इंस्पॉयर है। जी हां, मेट गाला के शुरू होने के एक हफ्ते पहले ही फैशन दीवा उर्फी जावेद ने मैकेनिकल बटरफ्लाई ड्रेस पहनकर लोगों का ध्यान खींचा था।

---विज्ञापन---

यूजर्स बोले- उर्फी ये सब करके छोड़ गई

उर्फी के इस ड्रेस की लोगों ने खूब तारीफ की थी और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा भी हुई। अब मोना पटेल का लुक देखकर लोगों का यही कहना है कि सब उर्फी को कॉपी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि उर्फी का डिजाइन चोरी कर लिया। दूसरे यूजर ने लिखा कि उर्फी ये पहले ही कर चुकी है। तीसरे यूजर ने लिखा कि उर्फी ये सब करके छोड़ चुकी है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर्स इस ड्रेस को देखकर कर रहे हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अमेलिया ग्रे हैमलिन ने भी पहनी उर्फी जैसी ड्रेस

इतना ही नहीं बल्कि अमेलिया ग्रे हैमलिन भी मेट गाला में शामिल हुई, लेकिन उन्होंने भी उर्फी जैसा ही लुक कैरी किया। जी हां, बीते कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने एक ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था, जिसमें पूरा ब्रह्मांड नजर आ रहा था। अब अमेलिया ग्रे हैमलिन ने भी ऐसा ही कुछ पहना है, लेकिन फर्क बस इतना है कि अमेलिया ग्रे हैमलिन के आउटफिट में गुलाब के फूल नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर इसको लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि उर्फी की कॉपी आ गई। दूसरे यूजर ने कहा कि कुछ भी हो, लेकिन उर्फी जैसा नहीं कर पाओगी। तीसरे यूजर ने लिखा कि उर्फी को मेट गाला जाना चाहिए था। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra से Rihanna तक, क्यों Met Gala 2024 में नहीं आए स्टार्स?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 07, 2024 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें