TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Mannara Chopra के पिता के निधन से Meera Chopra हुईं शॉक्ड, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस?

Meera Chopra Reaction on Mannara Chopra Father Death: मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा के निधन पर एक्ट्रेस की कजिन बहन मीरा चोपड़ा का रिएक्शन आया है। मीरा का कहना है कि उन्हें इस दुखद खबर से धक्का लगा है।

मन्नारा चोपड़ा के पिता के निधन पर मीरा चोपड़ा का दर्द छलका है। Photo Credit- Instagram
Meera Chopra Reaction on Mannara Chopra Father Death: बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा के सिर से पिता का साया उठ गया है। बीते दिन सोमवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उनके पिता का 16 जून को मुंबई में निधन हो गया है। वह कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे और 72 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। मन्नारा के पिता के अचानक निधन से मीरा चोपड़ा को धक्का लगा है। उन्हें इस दुखद खबर पर बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है। आइए जानते हैं कि मीरा चोपड़ा ने क्या कहा है?

मीरा चोपड़ा को नहीं हुआ यकीन

बता दें कि एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा, मन्नारा चोपड़ा का कजिन बहन हैं। एक इवेंट के दौरान इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए उन्होंने इस दुखद खबर पर अपना रिएक्शन दिया है। मीरा ने कहा, 'जब मैं अंदर थी, उस वक्त विक्की ने मुझे बताया। मुझे पता था कि अंकल अस्पताल में एडमिट हैं लेकिन ये नहीं पता था कि सब इतना सीरियस है।' यह भी पढ़ें: Mannara Chopra की कैसी थी पिता के साथ बॉन्डिंग? निधन पर एक्ट्रेस ने कही ये बात

पेरेंट्स को खाेना सबसे बुरा

मीरा चोपड़ा ने आगे कहा, 'अंकल पहले ठीक थे, इसलिए मुझे नहीं पता है कि असल में क्या हुआ है? मैं पता लगाने जा रही हूं। ये सच में बहुत दुखद है।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'पेरेंट्स को खो देना... इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता है। मन्नारा और मिताली उनके बेहद करीब थीं।'

प्रियंका-परिणीति का नहीं आया रिएक्शन

बता दें कि मन्नारा चोपड़ा के पिता के निधन पर फिलहाल अभी तक प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा का रिएक्शन नहीं आया है। दोनों ही मन्नारा और उनके परिवार के बेहद करीब हैं। पिछले दिनों जब प्रियंका इंडिया आई थीं, तब उन्होंने मन्नारा की फैमिली के साथ काफी वक्त बिताया था।

कब और कहां होगा अंतिम संस्कार?

मन्नारा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक बयान के जरिए बताया है कि उनके पिता रमन राय हांडा का अंतिम संस्कार 18 जून को मुंबई में किया जाएगा। बयान में बताया गया है कि उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे श्मशान घाट, अंबोली, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में किया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---