---विज्ञापन---

Jock Zonfrillo Passes Away: ‘मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया’ के जज का निधन, जॉक जोनफ्रिलो ने 46 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Jock Zonfrillo Passes Away: सेलिब्रिटी शेफ जॉक ज़ोनफ्रिलो (Jock Zonfrillo) के फैंस के लिए बुरी खबर है। सेलिब्रिटी शेफ का निधन हो गया है। शेफ के परिवार ने एक बयान के जरिए इस दुखद खबर की जानकारी दी है। ‘मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया’ (Masterchef Australia) में बतौर जज सेलिब्रिटी शेफ जॉक ज़ोनफ्रिलो ने हर किसी का दिल […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 1, 2023 15:23
Share :
Jock Zonfrillo Passes Away
Jock Zonfrillo Passes Away

Jock Zonfrillo Passes Away: सेलिब्रिटी शेफ जॉक ज़ोनफ्रिलो (Jock Zonfrillo) के फैंस के लिए बुरी खबर है। सेलिब्रिटी शेफ का निधन हो गया है। शेफ के परिवार ने एक बयान के जरिए इस दुखद खबर की जानकारी दी है।

‘मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया’ (Masterchef Australia) में बतौर जज सेलिब्रिटी शेफ जॉक ज़ोनफ्रिलो ने हर किसी का दिल जीत लिया। अब 46 साल की उम्र में शेफ जॉक ज़ोनफ्रिलो का निधन हो गया है।

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी

दरअसल, शेफ जॉक ज़ोनफ्रिलो की फैमिली ने उनके इंस्टाग्राम से ये जानकारी दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘पूरी तरह से टूटे हुए दिलों के साथ हम ये दुखद खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं कि जॉक का कल निधन हो गया।’, ‘बहुत से शब्द उनका वर्णन कर सकते हैं, कई कहानियां उनको लेकर बताई जा सकती हैं।

Jock Zonfrillo Passes Away

Jock Zonfrillo Passes Away

हम इस समय उन्हें शब्दों में बयां करने की हालत में ही नहीं है, उनकी सफलता में जो लोग साथ रहे, उनके साथी बने वो काफी भाग्यशाली थे।’ इसके साथ ही पोस्ट में आगे लिखा है कि- आपसे निवेदन करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारे पूरे परिवार को उन्हें एक पति, पिता, भाई, बेटे और दोस्त के तौर हमें याद करने के लिए थोड़ा पर्सनल स्पेस दें।’

---विज्ञापन---

टेलीकास्ट ना करने का फैसला

बतातें चलें कि मशहूर रियलिटी टीवी शो का लेटेस्ट सीजन इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाला था। अब शेफ जॉक ज़ोनफ्रिलो के निधन के बाद नेटवर्क 10 और एंडेमोल शाइन ने ऑस्ट्रेलिया के नए एपिसोड को टेलीकास्ट ना करने का फैसला किया है।

सदमें में जॉक ज़ोनफ्रिलो का परिवार

जॉक ज़ोनफ्रिलो को अचानक खोने के गम से नेटवर्क 10 और एंडेमोल शाइन गम से सदमे में हैं। बता दें कि ज़ोनफ्रिलो ने तीन शादियां की थीं और उनके परिवार में तीसरी पत्नी लॉरेन फ्राइड हैं। वहीं जॉक के चार बच्चे हैं और ज़ोनफ्रिलो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 01, 2023 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें