TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

The Family Man 3 का पहला वीडियो रिलीज, धमाकेदार एक्शन और Jaideep Ahlawat का लुक रिवील

The Family Man 3 Announcement Video: 'द फैमिली मैन 3' की वापसी होने वाली है। अब इस सीरीज का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इस बार ये सीजन कितना धांसू होगा? उसकी झलक 58 सेकंड के वीडियो में दिखाई गई है।

'द फैमिली मैन 3' की पहली झलक सामने आई है। (Photo Credit- YouTube )
The Family Man 3 Announcement Video: मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 3' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है। प्राइम वीडियो की इस पॉपुलर सीरीज की नए सीजन के साथ वापसी होने वाली है। हाल ही में 'द फैमिली मैन सीजन 3' का अनाउंसमेंट पोस्टर सामने आया था और अब मेकर्स ने इस सीरीज का अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया है। 58 सेकंड के वीडियो को देखकर ही आपका दिल खुश हो जाएगा। ये वीडियो साबित कर देगा कि 'द फैमिली मैन सीजन 3' भी बाकी सीजन की तरह ही धमाकेदार होने वाला है।

'द फैमिली मैन सीजन 3' का आया अनाउंसमेंट वीडियो

अक्सर आपने देखा होगा कि ओटीटी पर कोई भी हिट सीरीज आती है, तो अगले सीजन में क्वालिटी गिर जाती है। हालांकि, 'द फैमिली मैन' की क्वालिटी से मेकर्स कोई छेड़छाड़ नहीं करते। ये सीरीज हर बार फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रहती है। ऐसे में फैंस भी जानना चाहते हैं कि क्या 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा या नहीं? अब इसका फैसला तो आप 'द फैमिली मैन सीजन 3' का अनाउंसमेंट वीडियो देखकर ही कर सकते हैं। आपको बता दें, वीडियो की शुरुआत साल 2019 से होती है, जब इस सीरीज का पहला पार्ट आया था।

कम नहीं हुआ श्रीकांत का ह्यूमर

वीडियो की शुरुआत में पहले सीजन के कुछ आइकोनिक क्लिप्स जोड़े गए हैं, जो धांसू एक्शन के बीच कॉमेडी का पंच साथ लेकर आते हैं। इसके बाद साल 2021 में आए 'द फैमिली मैन सीजन 2' के क्लिप्स दिखाए गए हैं, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु ने जोरदार एक्शन दिखाया था। उस एक्साइटिंग कहानी के बाद साल 2025 की झलक दिखाई गई है। आने वाले सीजन में वही कॉमेडी और सस्पेंस फैंस को बांधे रखेगा। नए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत तिवारी अपनी वाइफ के साथ ट्रेन में बैठे हुए हैं। TT उनसे पूछता है कि वो क्या करते हैं? तो श्रीकांत मजाक में कहता है कि मैं लाइफ और रिलेशनशिप काउंसलर हूं। यह भी पढ़ें: Esha Deol ने तलाक के बाद पहली बार एक्स हसबैंड के साथ दी पब्लिक अपीयरेंस, वीडियो वायरल

जयदीप अहलावत का लुक दिखा एकदम हटके

इसके बाद सीरीज में इस बार कितना एक्शन और गोली बारी होने वाली है? उसकी झलक दिखाई गई है। ब्लास्ट से लेकर सीरीज में होने वाले बाकी धमाकों की एक झलक इस वीडियो में नजर आ रही है। इस बार एक्ट्रेस निम्रत कौर और जयदीप अहलावत की भी 'द फैमिली मैन सीजन 3' में एंट्री हो गई है। इन दोनों के लुक भी इस वीडियो में रिवील कर दिए गए हैं। जयदीप अहलावत को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्होंने इस सीरीज के लिए अपनी बॉडी और लुक पर काफी काम किया है। उनके लुक को देखकर लग रहा है जैसे इस बार वो सीरीज में टेररिस्ट के किरदार में दिखाई देंगे। इसे देखने के बाद आपकी भी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---