TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Munawar नहीं Bigg Boss के इस कंटेस्टेंट संग चंडीगढ़ पहुंची Mannara Chopra, लीक हुई तस्वीरें

Mannara Chopra Viral Photos: चंडीगढ़ से मनारा चोपड़ा की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इन फोटोज में मनारा किसी बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ अकेली नज़र आ रही हैं। यहां ये दोनों क्यों पहुंचे हैं चलिए जानते हैं।

चंडीगढ़ में ये किसके साथ दिखीं मनारा चोपड़ा?
Mannara Chopra Viral Photos: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के फिनाले के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अब आजाद महसूस कर रहे हैं। कोई पार्टी कर रहा है तो कोई काम में बिजी हो गया है। वहीं, कुछ लोग अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच बिग बॉस 17 की फाइनलिस्ट मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) अचानक से लाइमलाइट में आ गई हैं। क्या आप जानते हैं मनारा मुंबई छोड़ चंडीगढ़ पहुंच गई हैं। अब चंडीगढ़ से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इन फोटोज को देख फैंस भी हैरान हैं। चंडीगढ़ से लीक हुई इन तस्वीरों में मनारा बिग बॉस के किसी मेल कंटेस्टेंट के साथ नज़र आ रही हैं। यह भी पढ़ें: क्या प्रभास ने चुपचाप कर ली शादी? जानें पत्नी-बच्चे के साथ वायरल हुई तस्वीर का सच

किसके साथ वायरल हुई मनारा की तस्वीर?

लेकिन वो शख्स मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) नहीं हैं। अगर मुनव्वर फारूकी नहीं तो आखिर मनारा किसके साथ चंडीगढ़ पहुंची हैं और तस्वीरें देख फैंस किसके साथ उनकी केमिस्ट्री पर चर्चे कर रहे हैं चलिए जानते हैं। दरअसल, अब मनारा चोपड़ा- अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के साथ स्पॉट हुई हैं। ये दोनों चंडीगढ़ में पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए। यहां जिस तरह से मनारा- अभिषेक के साथ पोज दे रही हैं फैंस ने इनके बीच रोमांटिक एंगल ढूंढ़ना शुरू कर दिया है। ये तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपने दिमाग चलना शुरू कर दिया और कयास लगाने लगे कहीं ईशा के बाद अभिषेक- मनारा को तो डेट नहीं कर रहे।

काम के लिए साथ आए मनारा और अभिषेक

वहीं, सच्चाई तो कुछ और ही है। ये दोनों यहां अकेले टाइम स्पेंड करने या फिर घूमने-फिरने नहीं आए हैं बल्कि काम के सिलसिले में बिग बॉस के ये एक्स कंटेस्टेंट्स चंडीगढ़ पहुंचे हैं। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के शूट के लिए मनारा और अभिषेक को पंजाब आना पड़ा। खैर अब इनका म्यूजिक वीडियो आ रहा है या कोई फिल्म, अभी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल फैंस इसी बात से खुश हैं कि ये दोनों एक साथ दिखाई देने वाले हैं। अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं और फैंस इन पर रिएक्ट करते हुए अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं।

फैंस हुए एक्साइटेड

अब एक फैन ने कमेंट किया, 'अच्छी दिखने वाली जोड़ी बहुत उत्साहित हूं।' एक ने लिखा, 'अभिनारा रॉक कर दो, बाकी हम सब संभाल लेंगे।' एक यूजर बोला, 'वे एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं।' किसी ने मजाक में कहा, 'अभिषेक यार खानजादी के साथ कर लेता इससे अच्छा।' एक ने कहा, 'आखिरकार अभीरा रीयूनियन हो गया।' बाकी सभी यूजर्स इन दोनों को इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बधाई देते हुए नज़र आ रहे हैं। फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि अभिषेक और मनारा का प्रोजेक्ट क्या होने वाला है।


Topics:

---विज्ञापन---