Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पिता के लिए बेटे ने मांगा था एक्ट्रेस का हाथ, फिर भी नहीं बस पाया घर

Manmohan Desai: मशहूर डायरेक्टर मनमोहन देसाई की पर्सनल लाइफ बेहद उतार-चढ़ाव वाली रही है। डायरेक्टर जितना प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल हुए, उतना ही निजी जिंदगी में परेशान रहे।

Manmohan Desai की लव स्टोरी। image credit- social media

Manmohan Desai: बॉलीवुड के कुछ सितारों की लाइफ बेहद फिल्मी रही है, जो अक्सर फिल्मों में देखने को मिलता है, वो उनके साथ रियल लाइफ में भी हुआ है। आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बता रहे हैं, जो फिल्मों जैसी है। हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर मनमोहन देसाई की। जी हां, मनमोहन देसाई की लव लाइफ बेहद फिल्मी रही है, जिसमें उनका बेटा अपने पिता के अकेलेपन को देखकर लड़की वालों के घर रिश्ता मांगने चला गया।

मनमोहन देसाई की वाइफ का निधन

दरअसल, मां की मौत के बाद मनमोहन देसाई के बेटे से अपने पिता की तन्हाई देखी नहीं जा रही थी। मनमोहन ने प्रभा नाम की लड़की से शादी की थी, लेकिन जब मनमोहन सक्सेस की सीढ़ी चढ़ रहे थे, तब उनकी वाइफ का निध हो गया था। इस शादी से उनका एक बेटा है, जिसका नाम केतन देसाई है। वाइफ के जाने के बाद मनमोहन अकेले पड़ गए थे और उन्हें इसका गहरा सदमा लगा था। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Achyut Potdar के निधन से इमोशनल हुए Aamir Khan, पोस्ट कर कही ये बात

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---