Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bhojpuri Film; मणि भट्टाचार्य की भोजपुरी फिल्म ‘दिल की लगन’ ने यूट्यूब पर मचाई धूम, यहां देखें पूरी मूवी

Bhojpuri Movie Dil Ki Lagan: भोजपुरी की क्वीन मणि भट्टाचार्य की भोजपुरी फिल्म 'दिल की लगन' ने इंटरनेट पर बवाल काट दिया है. इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. यहां देखिए पूरी फिल्म.

Mani Bhattacharya New Bhojpuri Movie

भोजपुरी सिनेमा का कद बढ़ता जा रहा है. इसके गाने हों या फिर फिल्मों ऑडियंस सब पर भरपूर प्यार लुटाती है. खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह, रितेश पांडे, अरिवेंद अकेला कल्लू जैसे स्टार्स के लोग बड़े फैन हैं. वहीं, एक्ट्रेसेस की बात की जाए तो इसमें आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, मोनालिसा, काजल राघवानी जैसे सितारों को लोग अपने फेवरेट हीरोज के साथ देखना काफी पसंद करते हैं. इसी लिस्ट में मणि भट्टाचार्य का नाम भी शामिल हैं, जो इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. ऐसे में अब उनकी एक फिल्म 'दिल की लगन' इंटरनेट पर बवाल काटे हुए है.

फीमेल सेंट्रिक है भोजपुरी फिल्म 'दिल की लगन'

औरा टेलीफिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई मणि भट्टाचार्य की भोजपुरी फिल्म 'दिल की लगन' को 1.3 मिलियन्स से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो इसके निर्माता संजीव शर्मा और नंदलाल यादव ने बताया कि कहानी बहुत रोमांचक है. इसमें प्रेम और अपने कर्तव्यों को निभाती एक महिला के संघर्ष की कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वह ठोकरों को खाती हुई समाज से लड़ती है. इसकी कहानी फीमेल सेंट्रिक है, जिसे लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है.

---विज्ञापन---

भोजपुरी फिल्म 'दिल की लगन'

यह भी पढ़ें: ‘कितना गिरोगे…’, ज्योति सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी लाल यादव, पवन सिंह को लेकर कहा- ‘मैं उनका चमचा नहीं हूं’

---विज्ञापन---

फिल्म की स्टार कास्ट

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'दिल की लगन' का निर्माण वैभव एंटरटेनमेंट और औरा टेलीफिल्म्स के बैनर तले हुआ है, जिसके निर्माता संजीव शर्मा और नंदलाल यादव हैं. वहीं, निर्देशन की कमान डायरेक्टर जेम्स पार्कर ने संभाली है.

इसके साथ ही अगर मणि भट्टाचार्य की भोजपुरी फिल्म 'दिल की लगन' की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें उनके साथ उपेंद्र यादव के अलावा विलेन अयाज खान भी रोमांटिक किरदार करते नजर आ रहे हैं. साथ ही हिमांशी सिंह, पानमती शर्मा, प्राची सिंह, मंटू लाल, आईसी मौर्या, सरोज सिंह और रवि अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्टेज 4 कैंसर से लड़ रहीं नफीसा अली ने मुंडवाया सिर, कीमोथेरेपी के बाद झड़ने लगे बाल


Topics:

---विज्ञापन---