Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Mamukkoya Passes Away: नहीं रहे मलयालम एक्टर मामूकोया, 76 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

Mamukkoya Passes Away: मलयालम अभिनेता मामूकोया का बुधवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। पॉपुलर एक्टर मामूकोया 76 साल के थे और कोझिकोड के एक अस्पताल में एक्टर ने अंतिम सांस ली है। अभिनेता के निधन से हर कोई दुखी है और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक […]

Mamukkoya Passes Away
Mamukkoya Passes Away: मलयालम अभिनेता मामूकोया का बुधवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। पॉपुलर एक्टर मामूकोया 76 साल के थे और कोझिकोड के एक अस्पताल में एक्टर ने अंतिम सांस ली है। अभिनेता के निधन से हर कोई दुखी है और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलयालम एक्टर मामूकोया फुटबॉल से जुड़े एक समारोह में भाग लेने गए थे, जहां वो बेहोश हो गए। इसके बाद एक्टर को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक्टर का इलाज चल रहा था।

76 साल की उम्र में मामूकोया ने दुनिया को कहा अलविदा

सूत्रों की मानें तो खबर थी कि इलाज के दौरान एक्टर के हालत स्थिर थी और कथित तौर एक्टर का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। हास्य अभिनेता 76 साल के थे और अब उन्होंने इस दुनिया को दिल का अलविदा कह दिया है।

1979 में थिएटर से की अभिनय करियर की शुरुआत

बता दें कि अस्पताल में मामूकोया वेंटिलेटर पर थे और इनका इलाज किया दा रहा था, लेकिन एक्टर की हालत में सुधार नहीं हुआ और इसके बाद उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली। साल 1979 में मामूकोया ने थिएटर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। एक हास्य अभिनेता के रूप में मामूकोया ने अपनी बेहद अच्छी खासी पहचान बनाई।

450 से ज्यादा मलयालम फिल्मों में निभाया शानदार किरदार

बता दें कि मलयालम अभिनेता मामूकोया ने अपने फिल्मी करियर में 450 से ज्यादा मलयालम फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जीता है। मामूकोया के अभिनय का मुख्य आकर्षण मालाबार बोली और उनका शारीरिक कद होता था, वो हमाशा ही अपने अंदाज से लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर ही देते थे।

फ्रांसीसी फिल्म से भी जीता लोगों का दिल

साल 2022 में आई एक्टर विक्रम की फिल्म 'कोबरा' में मामूकोया ने अपने किरदार से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई। इतना ही नहीं बल्कि फ्रांसीसी फिल्म 'फ्लैमेंस ऑफ पैराडाइज' में भी मामूकोया ने अपने अभिनय का शानदार जलवा दिखाया है।


Topics:

---विज्ञापन---